साहिबगंज: जिले में एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना की है. जहां अपराधियों के द्वारा एक युवक को गोली मार दी गई है.
ये भी पढ़ेंः Land Dispute in Sahibganj: भतीजों ने घर पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, बुजुर्ग चाचा की मौत
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम एक सैलून में घुस कर अपराधियों ने स्थानीय युवक अंकित यादव को गोली मार दी. युवक सैलून में बाल बनवाने आया था. इधर वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. आनन फानन में परिजन घायल युवक को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
घायल युवक के परिजनों ने बताया कि वारदात के लगभग एक घंटे पहले अंकित को धमकी दी गयी थी. इधर घायल अंकित यादव ने बताया कि दाहू यादव के पुत्र राहुल यादव, सुनील यादव और विजय यादव के पुत्र सुमित यादव व अन्य ने सैलून पहुंच कर उसे ग़ोली मार दी. ग़ोली उसके पेट के निचले हिस्से में लगी है. उक्त लोगों ने पहले भी कई बार उस पर हमला किया है. एक बार पालतू कुत्ते से भी कटवा दिया था.
इधर वारदात की सूचना मिलते ही सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, एसआई सौरव कुमार, अमन कुमार, शिवकुमार सिंह व अन्य ने अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली. इसके बाद इंस्पेक्टर शशिभूषण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वारदात स्थल की जांच करते हुए शोभनपुर भट्ठा पहुंच आरोपियों के घर पर छापेमारी की.