साहिबगंज: मंडल कारा के कक्षपाल सिपाही को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जवान को एक गोली सिर और दूसरी गोली दाहिने हाथ में लगी है. डॉक्टरों ने सिपाही को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया है.
गढ़वा का रहनेवाला है जवान
बता दें कि घायल सिपाही रजनीश कुमार चौबे झारखंड के गढ़वा जिले के रहनेवाले हैं. जवान की पहली पेस्टिंग साहिबगंज मंडल कारा में हुआ था. वहीं पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने खदेड़ा और जवान को गोली मार दी.
जांच जारी
वहीं, मामले पर एसडीपीओ राजा कुमार मिश्र ने कहा कि कई बिंदु पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से साहिबगंज में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, बहुत जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे.
ये भी पढ़ें- माता-पिता खेत में कर रहे थे काम, डोभा में डूबकर बच्चे की गई जान
जांच के बाद मामला होगा साफ
इधर, जेल के एक सिपाही ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर कई कैदियों को छोड़ा जा रहा है. इसी दौरान खबर मिली की सिपाही रजनीश कुमार चौबे को गोली मारी गई है. अब तो जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ पाएगा कि आखिर उन पर किसने और क्यों हमला किया.