साहिबगंज: जिला में अभी तक तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन तीनों को कोविड 19 के विशेष अस्पताल राजमहल अनुमंडल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है. इनमें एक मरीज की रिपोर्ट धनबाद पीएमसीएच से नेगेटिव आई है जिसके बाद जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है.
जिला में प्रवासी मजदूरों का आगमन लगातार जारी है. अभी तक देश के अन्य राज्यों से 15 हजार से अधिक श्रमिक का झारखंड पहुंच चुके हैं. इनमें कुछ मजदूर रेड जोन से आए हैं. झारखंड पहुंचने वाले मरीजों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रख कर निगरानी की जा रही है. इन प्रवासी मजदूरों में तीन कोरोना संक्रमित थे. हालांकि, तीनों में कोरोना का एक भी लक्षण नहीं थे.
ये भी देखें- जमशेदपुर: नक्सलियों के संपर्क में प्रवासी मजदूरों के होने की आशंका, पुलिस अलर्ट
वहीं, तीनों का कोविड 19 के लिए बने विशेष अस्पताल में इलाज किया जा रहा था जिसके बाद एक व्यक्ति अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है, उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन और डॉक्टरों की टीम ने उसे फूल देकर सम्मानित किया और घर के लिए विदा किया. उपायुक्त ने कहा कि जिलावासियों के लिए राहत की खबर है.