साहिबगंजः आज साल का पहला दिन और जश्न का दिन है. जिलेवासी आज के दिन अपने नजदीकी पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर परिवार के साथ वन भोज का आनंद लेते हैं, लेकिन आज के दिन शहर के पहाड़ की तलहटी में पिकनिक स्पॉट पर भीड़ कम देखा जा रही है.
कभी आज के दिन इस स्पॉट पर लोगों की भीड़ और डीजे की धुन से शोरगुल दिखता था. आज के दिन यह पिकनिक स्पॉट सुनसान नजर दिख रहा है.
बहुत कम संख्या में लोग पहुंचकर नए साल का आनंद उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत परिवार संग इस पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर नए साल का आनंद ले रहे हैं.
कोराना का ही असर है कि यहां बैठने के लिए कभी सोचना पड़ता था आज के दिन सन्नाटा पसरा हुआ है. उपायुक्त ने भी जिलेवासियों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत साल का इंजॉय करें वैक्सीन आने तक आपस में दूरी बनाकर रहे.