साहिबगंज: प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार सतर्क है. सभी जिलों में हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. साहिबगंज में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी के मद्देनजर शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है. अलग-अलग टीम केमिकल युक्त पानी का छिड़काव कर रही है.
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन को सख्ती से पालन हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. एहतियात के तौर पर किसी भी प्रकार का है जोखिम जिला प्रशासन उठाना नहीं चाहती है इसलिए पूरे शहर को केमिकल युक्त पानी से छिड़काव कर संक्रमित कीटाणु को नष्ट किया जा रहा है.
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. एहतियात के तौर पर किसी भी प्रकार का है जोखिम जिला प्रशासन उठाना नहीं चाहती है.
इसलिए पूरे शहर को केमिकल युक्त पानी से छिड़काव कर संक्रमित कीटाणु को नष्ट किया जा रहा है. जिला में हर जगह केमिकल मिलाकर पानी के साथ सैनिटाइज किया जा रहा है.
नाली और गलियों में भी संक्रमित कीटाणु को मारा जा रहा है. इसी कड़ी में आज समाहरणालय सभागार और विकास भवन को सैनिटाइज किया गया. दूसरी तरफ नगर परिषद द्वारा नालियों और सड़कों के किनारे छिड़काव किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना संकट: स्कूल के दो प्रिंसिपल निलंबित, स्कूल में बच्चों को बुलाकर बांट रहे थे मिड डे मील
छिड़काव करे रहे कर्मी ने कहा कि केमिकल युक्त पानी से छिड़काव किया जा रहा है, ताकि संक्रमित कीटाणु को मारा जा सके पहले से जो संक्रमित कीटाणु होगा वह तो नष्ट हो जाएगा.