साहिबगंज: जिले के मिर्जाचौकी बॉर्डर से लेकर राजमहल अनुमंडल क्षेत्र तक NH-80 का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से एनएचएआई को सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव दे दिया गया है, साथ ही सड़क चौड़ीकरण में आ रहे लोगों के घर और फसल को मुआवजा देकर जमीन अधिगृहण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर का असर, जर्जर एनएच 100 का सड़क निर्माण का कार्य शुरू
पर्यटकों के लिए सड़क फायदेमंद
साहिबगंज में लगभग 50 किलोमीटर NH-80 सड़क का निर्माण कार्य होने जा रहा है. पहले यह सड़क संकरी हुई करती थी. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे नजर आते थे. लोगों को सफर करने में परेशानी होती थी. यहीं नहीं खराब सड़क की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन की पहल से अब स्थानीय लोगों को लाभ मिलने जा रहा है.
अब बहुत कम समय में लोग राजमहल पहुंच जाएंगे. पर्यटकों के लिए भी यह सड़क फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि राजमहल में कई ऐतिहासिक धरोहर हैं, जिसको देखने के लिए पर्यटक यहां आते हैं.
उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि एनएचएआई को सड़क बनाने की अनुमति दे दी गई है. सड़क के चौड़ीकरण में जिन लोगों के घर और खेत आ रही है उन्हें मुआवजा देकर जमीन का अधिगृहण किया जा रहा है. बहुत जल्द यह नेशनल हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा.