साहिबगंज: अमर शहीद सिदो कान्हू की जयंती के अवसर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट प्रखंड स्थित सिदो कान्हू का जन्म स्थान भोगनाडीह गांव पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम पंचकठिया स्थित शहीद क्रांति स्थल पहुंच कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम शहीद के वंशजों से मिलने उनके पैतृक निवास पहुंचे. जहां उन्होंने शहीदों के वंशजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें उपहार भेंट किया. इस क्रम में सीएम हेमंत सोरेन अमर शहीद की प्रतिमा स्थल पहुंचे और माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया.
सिदो कान्हू फेडरेशन का सीएम ने किया उद्घाटन: कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने हूल क्रांति के महानायक सिदो कान्हू के नाम से सिदो कान्हू कृषि एवं वन उत्पाद संगठन अंतर्गत लैंपस का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि इस संगठन में किसानों को सदस्य बनाया जाएगा. मई तक सदस्य बनाने का अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत सरकार की सोच किसानों को उनके अनाज का सही मूल्य दिलाने की है. इसके अंतर्गत लगभग 30 लाख लोगों को लैंपस या पैक्स की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके जरिए किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि अब सरकार की पहुंच गांव-गांव तक हुई है.
योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया: कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15664.05 लाख रुपए की राशि की आठ योजनाओं का उद्घाटन और 59728.04 लाख रुपए की 2072 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस क्रम में मुख्यमंत्री ने कुल 75392.09 लाख रुपए की राशि की 2080 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया किया.
लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण: कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगभग चार करोड़ राशि की परिसंपत्ति का वितरण किया. जिसमें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत दो लाभुकों को प्रशस्ति पत्र, नव चयनित सेविका-सहिया को चयन पत्र, तीन लाभुकों को अनुकंपा के आधार पर लिपिक पद पर नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र, फूलो झानो योजना अंतर्गत 140 लाभुकों के बीच चेक वितरण, पांच लाभुकों के बीच पशु टीकाकरण किट का का वितरण, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर योजना अंतर्गत एक लाभुक को स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत एक लाभुक को गृह प्रवेश के लिए चाबी का वितरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत पांच लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया.
75% अनुदान पर पांच दुधारू गाय-भैंस का वितरणः मिनी डेयरी योजना अंतर्गत एक लाभुक को 75% अनुदान पर दुधारू गाय और भैंस का वितरण किया. वहीं कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत अनुदानित दर पर मिनी राइस मिल और उनके सहायक यंत्रों का वितरण 12 लाभुकों के बीच किया. इसके साथ ही 38 लाभुकों के बीच कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत अनुदानित पर मिनी ट्रैक्टर और उनके सहायक यंत्रों का वितरण किया. वहीं दो लाभुकों के बीच कृषि राज्य वृद्धा पेंशन योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र और डीएमएफटी मद अंतर्गत चार बाइक एंबुलेंस का लोकार्पण भी किया गया. वहीं कार्यक्रम में मंगलवार से शुरू हो रहे मीजल्स-रूबेला की रोकथाम के लिए एमआर कैंपेन की शुरुआत मुख्यमंत्री ने की.