ETV Bharat / state

साहिबगंज को सौगातः सीएम ने पावर ग्रिड और ट्रांसमिशन लाइन का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज को बिजली की सौगात दी. जिसमें उन्होंने 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन बरहेट-किताजोर (साहिबगंज) और 132 केवी पाकुड़-राजमहल (लिलो) ट्रांसमिशन लाइन का शिलान्यास किया.

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 8:01 PM IST

cm laid foundation stone of power grid in sahibganj
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

साहिबगंजः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन बरहेट-किताजोर (साहिबगंज) और 132 केवी पाकुड़-राजमहल (लिलो) ट्रांसमिशन लाइन का शिलान्यास किया. रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट प्रखंड का दौरा किया. जहां स्थित 10+2 उत्क्रमित दामिनी उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन हुआ. सर्वप्रथम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री, सांसद विजय हांसदा और अन्य गणमान्य अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

देखें पूरी खबर
शिलान्यास एवं उद्घाटनझारखंड के गांव-गांव तक विद्युत आपूर्ति के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 70 करोड़ की लागत से बनने वाली 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन बरहेट-किताजोर (साहिबगंज) और 132 केवी पाकुड़-राजमहल (लिलो) संचरण लाइन का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने पतना हिरणपुर के छह किलोमीटर में गुमानी नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास किया, तकनीकी सुविधाओं से लैस मॉडल स्कूल बरहेट साहिबगंज का ऑनलाइन उद्घाटन और कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय भवन बरहेट का भी उद्घाटन किया गया. इसके अलावा साहिबगंज और गोड्डा अंतर्गत विभिन्न विकास योजना का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन और शिलान्यास किया.परिसंपत्ति का वितरणकार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से बरहेट प्रखंड से प्रधानमंत्री आवास योजना के दो लाभुकों अनुसुइया देवी और सूरज मरांडी, बीएसएएवाय के दो लाभुकों, वन पट्टा के अधीन दो लाभुक फुछु किस्कू और अन्य 1 को, एक लाभुक राकेश मोदी को पीएमईजीपी (कृषि ऋण) का लाभ दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री के हाथों अनिता सोरेन सेविका, सहायिका मिरु किस्कू को चयन का प्रमाण-पत्र दिया गया. साथ ही बरहेट प्रखंड के दो लाभुकों को कन्यादान योजना अंतर्गत सुकुर मुनि पहाड़िन एवं एक अन्य को लाभ भी प्रदान किया गया. बुआरीजोर प्रखंड से दो लाभुकों के बीच प्रधानी पट्टा वृद्धा पेंशन योजना अन्तर्गत तालमय मरांडी, धीबा बसकी, ग्रीन राशन कार्ड योजना अंतर्गत धर्मा पहाड़िया और कालिया पहाड़िया लाभुक को लाभ और जेएसएलपीएस अंतर्गत केस लोन लिंकेज के तहत कोमल देवी, सांझली देवी, लाभुकों को भी लाभांवित किया गया. वहीं सुंदरपहाड़ी क्षेत्र अंतर्गत भी लाभुकों को प्रधानी पट्टा, सामुदायिक वन अधिकार पट्टा रवींद्रनाथ मरांडी को फूलो झाओ योजना के अंतर्गत पर्य देवी और जोवा टुडू, सोनाली मरांडी को और सामुदायिक निवेश निधि के तहत तालमय हेंब्रम और एक अन्य को लाभांवित किया गया.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंजः डेढ़ साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, पिता ने लगाए गंभीर आरोप


मुख्यमंत्री का संबोधन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट की जनता को संबोधित करते हुए कहा की इस योजना के शिलान्यास से अब साहिबगंज में विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा नहीं होगी. साथ ही साथ बरहेट प्रखंड के किसी भी गांव में बिजली की कोई दिक्कत नहीं रहेगी. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से बरहेट के लोग कई सरकार के योजनाओं के लिए आशांवित होते रहे हैं. साहिबगंज जिला का बरहेट प्रखंड पिछड़े इलाके में आता रहा है और कई मूलभूत सुविधाएं इस क्षेत्र तक नही पहुंच सकी है. इसे देखते हुए सरकार ने इसके समग्र विकास के लिए समस्याओं को चिन्हित किया है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए झारखंड सरकार ने कई योजनाओं के जरिए विकास की नई रणनीति बनाई है.

साहिबगंजः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन बरहेट-किताजोर (साहिबगंज) और 132 केवी पाकुड़-राजमहल (लिलो) ट्रांसमिशन लाइन का शिलान्यास किया. रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट प्रखंड का दौरा किया. जहां स्थित 10+2 उत्क्रमित दामिनी उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन हुआ. सर्वप्रथम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री, सांसद विजय हांसदा और अन्य गणमान्य अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

देखें पूरी खबर
शिलान्यास एवं उद्घाटनझारखंड के गांव-गांव तक विद्युत आपूर्ति के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 70 करोड़ की लागत से बनने वाली 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन बरहेट-किताजोर (साहिबगंज) और 132 केवी पाकुड़-राजमहल (लिलो) संचरण लाइन का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने पतना हिरणपुर के छह किलोमीटर में गुमानी नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास किया, तकनीकी सुविधाओं से लैस मॉडल स्कूल बरहेट साहिबगंज का ऑनलाइन उद्घाटन और कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय भवन बरहेट का भी उद्घाटन किया गया. इसके अलावा साहिबगंज और गोड्डा अंतर्गत विभिन्न विकास योजना का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन और शिलान्यास किया.परिसंपत्ति का वितरणकार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से बरहेट प्रखंड से प्रधानमंत्री आवास योजना के दो लाभुकों अनुसुइया देवी और सूरज मरांडी, बीएसएएवाय के दो लाभुकों, वन पट्टा के अधीन दो लाभुक फुछु किस्कू और अन्य 1 को, एक लाभुक राकेश मोदी को पीएमईजीपी (कृषि ऋण) का लाभ दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री के हाथों अनिता सोरेन सेविका, सहायिका मिरु किस्कू को चयन का प्रमाण-पत्र दिया गया. साथ ही बरहेट प्रखंड के दो लाभुकों को कन्यादान योजना अंतर्गत सुकुर मुनि पहाड़िन एवं एक अन्य को लाभ भी प्रदान किया गया. बुआरीजोर प्रखंड से दो लाभुकों के बीच प्रधानी पट्टा वृद्धा पेंशन योजना अन्तर्गत तालमय मरांडी, धीबा बसकी, ग्रीन राशन कार्ड योजना अंतर्गत धर्मा पहाड़िया और कालिया पहाड़िया लाभुक को लाभ और जेएसएलपीएस अंतर्गत केस लोन लिंकेज के तहत कोमल देवी, सांझली देवी, लाभुकों को भी लाभांवित किया गया. वहीं सुंदरपहाड़ी क्षेत्र अंतर्गत भी लाभुकों को प्रधानी पट्टा, सामुदायिक वन अधिकार पट्टा रवींद्रनाथ मरांडी को फूलो झाओ योजना के अंतर्गत पर्य देवी और जोवा टुडू, सोनाली मरांडी को और सामुदायिक निवेश निधि के तहत तालमय हेंब्रम और एक अन्य को लाभांवित किया गया.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंजः डेढ़ साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, पिता ने लगाए गंभीर आरोप


मुख्यमंत्री का संबोधन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट की जनता को संबोधित करते हुए कहा की इस योजना के शिलान्यास से अब साहिबगंज में विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा नहीं होगी. साथ ही साथ बरहेट प्रखंड के किसी भी गांव में बिजली की कोई दिक्कत नहीं रहेगी. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से बरहेट के लोग कई सरकार के योजनाओं के लिए आशांवित होते रहे हैं. साहिबगंज जिला का बरहेट प्रखंड पिछड़े इलाके में आता रहा है और कई मूलभूत सुविधाएं इस क्षेत्र तक नही पहुंच सकी है. इसे देखते हुए सरकार ने इसके समग्र विकास के लिए समस्याओं को चिन्हित किया है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए झारखंड सरकार ने कई योजनाओं के जरिए विकास की नई रणनीति बनाई है.

Last Updated : Jan 24, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.