साहिबगंज: सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट आ रहे हैं. वे यहां अपने आवास पतना में रात्रि विश्राम करेंगे और दूसरे दिन पतना फुटबॉल मैदान से हेलिकॉप्टर से रांची के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़े- हेमंत सरकार को गिराने की साजिश की सीआईडी जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर
मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे. रात्रि विश्राम अपने पतना आवास पर करेंगे. उन्होंने कहा कि दुमका से 21 दिसंबर को दिन के 1:10 बजे पतना फुटबॉल मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. दोपहर 1:25 बजे अपने पतना स्थित आवास पर पहुंचेंगे. दूसरे दिन 3 बजे रांची के लिए रवाना होंगे. इस दो दिवसीय दौरे पर ग्रामीणों की समस्या के साथ कार्यकर्ता से भी मिलेंगे. इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है.