साहिबगंजः सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे हैं. साहिबगंज पहुंचने पर सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान किया गया. साथ ही साथ राज्य के डीजीपी खुद सुरक्षा का कमान संभालते हुए साहिबगंज पहुंच चुके हैं. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड जगुआर मना रहा 14वां स्थापना दिवस, सीएम हेमंत सोरेन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सूबे के सीएम हेमंत सोरेन का साहिबगंज दौरा हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने बरहेट विधानसभा के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे साथ ही उनकी समस्याओं से भी अवगत होंगे. इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन जिला में चल रही योजनाओं को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे. इसके अलावा वो क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रात्रि विश्राम पतना प्रखंड के अपने निजी आवास पर ही करेंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरा जिला प्रशासन पूरी तरह से रेस हो चुकी है. सीएम की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. बरहेट प्रखंड से लेकर बरहरवा प्रखंड तक जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर बरहड़वा रेलवे स्टेशन से तलबड़िया फुटबॉल मैदान तक सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. रास्ते में जगह जगह और विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था. हेलीपैड स्थल पर खुद डीआईजी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए दिखे. पतना धर्मपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने बने पंडाल में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विधायक सीएम प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और सांसद विजय हांसदा कमान संभाले हुए देखे गए.