साहिबगंज: सीएम हेमंत सोरेन ने जिले के महादेवगंज में मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, कृषी मंत्री बादल पत्रलेख और राजमहल विधायक अनंत ओझा मौजूद रहे. इस प्लांट का निर्माण 34 करोड़ की लागत से हुआ है. मेधा डेयरी प्लांट की शुरुआत से साहिबगंज और उसके पास आस के जिलों के लोगों को फायदा होगा. इस डेयरी प्लांट के उद्घाटन के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां के लोगों को बरसों पुराना सपना आज पूरा हो गया.
ये भी पढ़ें: साहिबगंज को सीएम हेमंत सोरेन की सौगात, मेधा डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन
साहिबगंज में जिस मेधा डेयरी प्लांट का सीएम ने उद्घाटन किया है उसकी उत्पादन क्षमता 50 हजार लीटर प्रतिदिन है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ने झारखंड दुग्ध महासंघ के प्रबंध निदेशक को दूध उत्पादकों को सरकार की ओर से वर्ष 2022-23 मे मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि को 10 करोड़ का चेक भी प्रदान किया. इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के उपस्थिती मे झारखंड के विभिन्न सीएससी से दूध एवं दुग्ध उत्पाद की बिक्री के लिए झारखंड दुग्ध महासंघ एवं सीएससी के बीच एक एमओयू भी साइन किया.
मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन के दौरान सीएम ने कहा कि इस प्लांट का लक्ष्य बढ़ाने की जिम्मेदारी अब यहां के लोगों के उपर होगा. यही नहीं सीएम ने कहा कि आज क्षेत्र में जानवरों की कमी देखी जा रही है. यही वजह है कि बच्चों को दूध समुचित मात्रा में नहीं मिल पा रहा है और आज 40 फीसदी बच्चे कुपोषित हो रहे हैं. अगर बच्चों को समुचित दूध और पोषाहार मिले तो वे कुपोषित नहीं होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लगातार किसानों को किस मदद पहुंचाने के लिए काम कर रही है. किसानों को और मदद कैसे पहुंचाई जाए इस दिशा में सरकार काम कर रही है.
उदघाटन कार्यक्रम मे दुग्ध उत्पादकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने झारखंड में दुग्ध व्यवसाय के उज्जवल भविष्य के लिए उत्पादकों सहित झारखंड मिल्क फैडरेशन को सरकार की ओर से यथा संभव सभी मदद का भरोसा दिया. इस दौरान उन्होंने किसानों को दूध उत्पादन से जुड़ने का आह्वान भी किया. जिससे उनके आय मे वृद्धि हो सके और झारखंड दूध मे आत्मनिर्भर बन सके. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज भारत दूध उत्पादन में अव्वल है. उन्होंने कहा कि उनकी और उनकी सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को मजबूत करें. इसके लिए लगभग 48000 किसानों को केसीसी दिया गया है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि सरकार बड़े पैमाने पर राइस मिल की स्थापना कर रही है. अभी हाल में ही 15 से अधिक राइस मिल की स्वीकृति दी गई है.