साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोभापुर गांव से 300 मीटर लंबाई तक गंगा कटाव रोधी कार्य करने की अनुमति जल संसाधन विभाग को दे दी. साथ ही 8 करोड़ 14 लाख 42 हजार रुपये प्राक्कलन प्रस्ताव की स्वीकृति भी दे दी है. इस प्रस्तावित कार्य को 2021-22 में विभाग को पूरा करना है. जल संसाधन विभाग इस कार्य को पूरा करेगा.
ये भी पढ़ें- गंगा की स्वच्छता को लेकर देशव्यापी अभियान चला रहे पूर्व सैनिक, आज पहुंचे साहिबगंज
गांव वासियों को अब नहीं सताएगा बाढ़ का डर
शोभापुर गांव, NH 80 से सट कर बसा हुआ है. जहां मे महज 100 मीटर की दूरी पर विशाल गंगा बहती है. प्रत्येक साल बाढ़ आने से गंगा किनारे बसे दर्जनों घर डूब जाते हैं और लोग खुले आसमान के नीचे बाल-बच्चों के साथ रहने को मजबूर हो जाते हैं. अगर इस वर्ष भी गंगा कटाव रोधी कार्य नहीं होता तो गांव के साथ-साथ एनएच 80 भी बाढ़ की चपेट में आ जाता. इससे स्थिति ये होती कि राजमहल और साहिबगंज का एकमात्र कम्युनिकेशन भी खत्म हो जाता. सीएम हेमंत सोरेन के इस कार्य से जिले वासियों को काफी राहत मिलेगी. जिलावासी भी सीएम के कार्य की सराहना कर रहे हैं.