साहिबगंज : रूपा तिर्की केस में नया मोड़ आ गया है. सीबीआई टीम अब रूपा तिर्की केस को धनंजय मिश्रा की हत्या से जोड़कर देख रही है. इस एंगल पर सीबीआई टीम अनुसंधान में जुट चुकी है. इसको लेकर शुक्रवार को सीबीआई टीम एसबीआई मेन ब्रांच पहुंची और लगभग आधे घंटे तक पूछताछ की. कयास लगाया जा रहा है कि सीबीआई टीम किसी के बैंक अकाउंट के ट्रांजेक्शन के बारे में जानना चाहती थी. फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद सीबीआई टीम इस मामले को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरे भाई की हत्या से जोड़कर देखने लगी है.
अब तक कितनों से हुई पूछताछ : बता दें कि धनंजय मिश्रा की हत्या के बाद जेल में बंद उसकी पत्नी का केस रूपा तिर्की ही देख रही थी. इस बारे में मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, रूपा तिर्की की रूम पार्टनर महिला दारोगा और दो महिला होमगार्ड सिपाही से भी पूछताछ हो चुकी है.
सीबीआई इंस्पेक्टर जीके अंशु ने बताया "गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री सह विधायक प्रतिनिधि सर्किट हाउस किसी दूसरे काम से आए थे. फिर उन्हें पता चला कि हम लोग आए हुए हैं तो वे हमसे भी मिले." कुल मिलाकर कहा जाय तो सीबीआई टीम रूपा तिर्की की संदेहास्पद स्थिति में मिले शव मामले को धनंजय मिश्रा की हत्या से जोड़कर देख रही है.
Rupa Tirkey Death Case: रूपा तिर्की केस में आया धनंजय मिश्रा मर्डर का एंगल, अकाउंट खंगालने SBI Main Branch पहुंची सीबीआई - Jharkhand Latest news in Hindi
रूपा तिर्की केस में नया मोड़ आ गया है, सीबीआई टीम अब रूपा तिर्की केस को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरे भाई, धनंजय मिश्रा की हत्या से जोड़कर देख रही है.
साहिबगंज : रूपा तिर्की केस में नया मोड़ आ गया है. सीबीआई टीम अब रूपा तिर्की केस को धनंजय मिश्रा की हत्या से जोड़कर देख रही है. इस एंगल पर सीबीआई टीम अनुसंधान में जुट चुकी है. इसको लेकर शुक्रवार को सीबीआई टीम एसबीआई मेन ब्रांच पहुंची और लगभग आधे घंटे तक पूछताछ की. कयास लगाया जा रहा है कि सीबीआई टीम किसी के बैंक अकाउंट के ट्रांजेक्शन के बारे में जानना चाहती थी. फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद सीबीआई टीम इस मामले को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरे भाई की हत्या से जोड़कर देखने लगी है.
अब तक कितनों से हुई पूछताछ : बता दें कि धनंजय मिश्रा की हत्या के बाद जेल में बंद उसकी पत्नी का केस रूपा तिर्की ही देख रही थी. इस बारे में मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, रूपा तिर्की की रूम पार्टनर महिला दारोगा और दो महिला होमगार्ड सिपाही से भी पूछताछ हो चुकी है.
सीबीआई इंस्पेक्टर जीके अंशु ने बताया "गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री सह विधायक प्रतिनिधि सर्किट हाउस किसी दूसरे काम से आए थे. फिर उन्हें पता चला कि हम लोग आए हुए हैं तो वे हमसे भी मिले." कुल मिलाकर कहा जाय तो सीबीआई टीम रूपा तिर्की की संदेहास्पद स्थिति में मिले शव मामले को धनंजय मिश्रा की हत्या से जोड़कर देख रही है.