साहिबगंजः रूपा तिर्की केस की अनसुलझी पहेली को सुलझाने में सीबीआई की टीम लगी है. एक एक कड़ी को जोड़ते हुए सीबीआई अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. टीम अब तक रूपा तिर्की मामले में दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं. जिसमें रूपा तिर्की के रूम पार्टनर मनीषा कुमारी और ज्योत्सना भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंःरूपा तिर्की केस: सुराग की तलाश में सीबीआई, रूम पार्टनर मनीषा से सीबीआई ने की 5 घंटे लंबी पूछताछ
सीबीआई की टीम जमीनी विवाद से जुड़े उस केस को भी खंगाल रही हैं, जिसकी रूपा तिर्की जांच-पड़ताल कर रही थी. अब सीबीआई ने रूपा तिर्की केस का तार हजारीबाग से जोड़कर जांच शुरू की है. इस कड़ी में रूपा तिर्की के दो बैचमेट दारोगा ऐश्वर्या आशा बाड़ा और ममता बास्की को हजारीबाग से साहिबगंज तलब किया गया और दोनों दारोगा से घंटों पूछताछ की गई.
रूपा तिर्की के दोस्त हैं दोनों दारोगा
मिली जानकारी के अनुसार दोनों दारोगा हजारीबाग में पोस्टेड हैं. रूपा तिर्की के साथ ट्रेनिंग से लेकर नियुक्ति तक साथ रही है. सीबीआई कड़ी को कड़ी से जोड़ते हुए दोनों दारोगा तक पहुंची है. ऐसा माना जा रहा है कि रूपा तिर्की ने अपने मन की बात कहीं ना कहीं अपनी करीबी दोस्तों को जरूर बताया होगा. सीबीआई जानना चाहती है कि रूपा तिर्की डिप्रेशन में थी या नहीं.
सीडीआर के आधार पर की जा रही पूछताछ
सीबीआई अधिकारी सूत्रों ने बताया कि 3 मई से पहले 15 दिनों तक रूपा ने किन-किन लोगों से बातचीत की है. किन-किन केस की जांच कर रही थी. केस की जांच-पड़ताल के दौरान कोई दबाव बनाने के लिए फोन तो नहीं किया. फोन किया, तो क्या बात हुई. उन्होंने कहा कि सीबीआई की टीम रूपा तिर्की का शिव कुमार कन्नौजिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था, तो किस विषय पर विवाद हुआ. इस विवाद की जानकारी रूपा तिर्की और शिव कुमार कन्नोजिया के किसी दोस्त को है या नहीं. इस सिलसिले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके.