साहिबगंजः महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई टीम ने बुधवार को यहां मंडल कारा में बंद उसके बॉयफ्रेंड और बैचमैट पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार कनौजिया से लंबी पूछताछ की. इसके लिए निरीक्षक जीके अंशु के नेतृत्व में सीबीआई की दो सदस्यीय टीम सुबह 10:15 बजे ही मंडल कारा पहुंच गई थी.
ये भी पढ़ें- रूपा तिर्की प्रकरण:भाजपा का आरोप रसूखदार लोगों को बचाने में लगी सरकार,कांग्रेस ने कहा भाजपा करती आई है ओछी राजनीति
जिरवाबाड़ी ओपी में बैचमेट शिव कुमार कनौजिया (Rupa Tirkey boyfriend shiv kumar kanaujiya) के विरुद्ध रूपा तिर्की को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज है. ओपी पुलिस ने इस मामले में उसे बीते नौ मई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भिजवा दिया था. इधर सीबीआई ने साहिबगंज के विशेष न्यायधीश और जिला जज प्रथम के न्यायालय में मंगलवार को आवेदन देकर बोरियो (जिरवाबाड़ी ) थाना कांड संख्या 127/2021 एवं भादवि की धारा 306 के मामले में जेल में बंद शिवकुमार कनौजिया का बयान कलमबंद करने को लेकर आवेदन दिया, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. इसबीच सीबीआई ने शिव से जेल ऑफिस में पूछताछ की.
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने रूपा तिर्की के बैचमेट शिव कुमार कनौजिया से रूपा से जुड़े कई अहम सवाल पूछे. मसलन रूपा तिर्की से आपका परिचय कब और कैसे हुआ था, रूपा से आपकी आमने-सामने अंतिम मुलाकात कब हुई थी, रूपा से मोबाइल पर आखिरी बार कब बात हुई थी, क्या बोली थी रूपा, क्या आपका रूपा से किसी बात पर मनमुटाव चल रह था, रूपा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप आप पर है, इसमें कितनी सच्चाई है.
क्या रूपा ने कभी काम के दौरान किसी से धमकी या दबाव मिलने जैसी कोई शिकायत आपसे की थी, रूपा की मौत की खबर आपको पहली बार किससे और कब मिली, फिर आपने क्या किया, रूपा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आप पर पुलिस ने थाने में केस दर्ज किया है. केस दर्ज होने की जानकारी आपको कब मिली आदि. सीबीआई ने पूछताछ के दौरान शिव की रूपा से बातचीत का ऑडियो क्लिप मामले पर भी सवाल पूछे.
ये भी पढ़ें-Rupa Tirkey Case: बंधु तिर्की के ऑडियो-वीडियो क्लिप को खंगालने में जुटी CBI
क्या है मामला
2018 बैच की पुलिस अवर निरीक्षक रूपा तिर्की का शव यहां उसके साहिबगंज पुलिस लाइन क्वार्टर (Police Line Quarter Sahibganj) में स्थित मकान में बीते तीन मई की रात को संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकते बरामद किया गया था. इस मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता साहिबगंज पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी ने अनुसंधान पूरा करने के बाद बीते तीन जून को ही यहां न्यायालय में शिव कुमार कनौजिया के विरुद्ध आरोप-पत्र दाखिल कर दिया था. हालांकि जिला पुलिस के अनुसंधानकर्ता ने शेष आरोपियों के खिलाफ अनुसंधान जारी रखा है.