ETV Bharat / state

साहिबगंजः देशद्रोही मुखिया को पुलिस ने भेजा जेल, फर्जी शख्स को दिलाई थी नागरिकता

राजमहल अनुमंडल अंतर्गत पश्चिमी प्राणपुर का मुखिया बदसू शेख को देशद्रोह के मामले में जेल. एक बांग्लादेशी युवक को फर्जी तरीके से अनुशंसा कर भारत की नागरिकता दिलाने में साबित हुआ दोषी.

आरोपी मुखिया
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 6:31 PM IST

साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल अंतर्गत पश्चिमी प्राणपुर के मुखिया बदसू शेख को बीती रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जांच में मुखिया को एक बांग्लादेशी युवक को संरक्षण देने और अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर भारत की नागरिकता दिलाने का आरोप है.

देखें पूरी खबर


मुखिया बदसू शेख ने बांग्लादेशी युवक आतुर शेख का फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया. आधार कार्ड के साथ-साथ राशन कार्ड भी बनवाकर भारत की नागरिकता दिलवाई. इसी मामले को लेकर राधानगर थाना में एफआईआर हुआ था और जांच चल रही थी. जब कमिटी ने जांच में सही संलिप्त पाए जाने पर रिपोर्ट पेश किया तो एसपी के निर्देश पर राधानगर थाना प्रभारी ने पश्चिमी प्राणपुर के मुखिया बदसू शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी ने कहा कि एक बांग्लादेशी युवक को मुखिया की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार कर भारत की नागरिकता दिलाने का अवैध काम किया था. बदसू शेख और बीएलओ फिरोज शेख समेत 13 लोगों के विरुद्ध अवैध रूप से भारतीय पहचान पत्र बनाने और विदेशी अधिनियम के तहत राधानगर थाना में केस दर्ज किया गया.

ये भी देखें- धनबाद: कांग्रेस नेता अखिलेश्वर तिवारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ BJP में शामिल

इस कांड में बांग्लादेशी आतुर शेख ,मुखिया बदसू शेख और बीएलओ फिरोज शेख पर जांच सही पाया गया. जबकि बांकी दस आरोपियों को निर्दोष बताकर केस से नाम हटा दिया गया था. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार बदसू शेख को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. एक आरोपी अभी भी फरार है, उसे भी जल्द हिरासत में लेकर जेल भेजने का काम किया जाएगा.

साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल अंतर्गत पश्चिमी प्राणपुर के मुखिया बदसू शेख को बीती रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जांच में मुखिया को एक बांग्लादेशी युवक को संरक्षण देने और अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर भारत की नागरिकता दिलाने का आरोप है.

देखें पूरी खबर


मुखिया बदसू शेख ने बांग्लादेशी युवक आतुर शेख का फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया. आधार कार्ड के साथ-साथ राशन कार्ड भी बनवाकर भारत की नागरिकता दिलवाई. इसी मामले को लेकर राधानगर थाना में एफआईआर हुआ था और जांच चल रही थी. जब कमिटी ने जांच में सही संलिप्त पाए जाने पर रिपोर्ट पेश किया तो एसपी के निर्देश पर राधानगर थाना प्रभारी ने पश्चिमी प्राणपुर के मुखिया बदसू शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी ने कहा कि एक बांग्लादेशी युवक को मुखिया की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार कर भारत की नागरिकता दिलाने का अवैध काम किया था. बदसू शेख और बीएलओ फिरोज शेख समेत 13 लोगों के विरुद्ध अवैध रूप से भारतीय पहचान पत्र बनाने और विदेशी अधिनियम के तहत राधानगर थाना में केस दर्ज किया गया.

ये भी देखें- धनबाद: कांग्रेस नेता अखिलेश्वर तिवारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ BJP में शामिल

इस कांड में बांग्लादेशी आतुर शेख ,मुखिया बदसू शेख और बीएलओ फिरोज शेख पर जांच सही पाया गया. जबकि बांकी दस आरोपियों को निर्दोष बताकर केस से नाम हटा दिया गया था. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार बदसू शेख को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. एक आरोपी अभी भी फरार है, उसे भी जल्द हिरासत में लेकर जेल भेजने का काम किया जाएगा.

Intro:मोजो से स्क्रिप्ट,विसुल,बाइटBody:सीसीसी77उसी7Conclusion:फ़77फ़7फ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.