ETV Bharat / state

28 दिसंबर 2019 से लापता चिंटू का मिला शव, मौत की खबर से सन्न रह गया पूरा गांव

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:40 PM IST

साहिबगंज के बोरियो थाना अंतर्गत कैरासोल पहाड़ से लापता चिंटू कुमार का मिला शव. शव मिलने की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Sahibganj police, crime in Sahibganj, child killed in Sahibganj, साहिबगंज पुलिस, साहिबगंज में अपराध, बच्चे की हत्या
चिंटू कुमार (फाइल फोटो)

साहिबगंज: राजमहल थाना अंतर्गत सरकंडा गांव में मातम तब छा गया जब परिजन को अपने बेटे का शव मिलने की खबर मिली. राजमहल थाना अंतर्गत सरकंडा गांव के रहने वाले बीटन मंडल ने अपने 11 वर्षीय बेटे चिंटू कुमार मंडल की गुमशुदगी की सूचना राजमहल थाना में 28 दिसंबर को दर्ज कराई थी. आखिरकार बोरियो थाना अंतर्गत कैरासोल पहाड़ पर चिंटू कुमार का शव मिला.

देखें पूरी खबर

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से ये दुखद घटना घटी है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि किसी ने फिरौती की माांग नहीं की, न ही किसी से कोई दुश्मनी है.

ये भी पढ़ें- बस ने दूसरी बस को मारी भीषण टक्कर, 24 से ज्यादा यात्री जख्मी

पुलिस जांच में जुटी
वहीं, बोरियो थाना के एएसआई एके सिंह ने बताया कि कैरासोल पहाड़ पर चिंटू कुमार का शव मिला है. बॉडी देखने से ऐसा मालूम होता है कि 5- 6 दिन पहले उसकी हत्या की गई होगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

साहिबगंज: राजमहल थाना अंतर्गत सरकंडा गांव में मातम तब छा गया जब परिजन को अपने बेटे का शव मिलने की खबर मिली. राजमहल थाना अंतर्गत सरकंडा गांव के रहने वाले बीटन मंडल ने अपने 11 वर्षीय बेटे चिंटू कुमार मंडल की गुमशुदगी की सूचना राजमहल थाना में 28 दिसंबर को दर्ज कराई थी. आखिरकार बोरियो थाना अंतर्गत कैरासोल पहाड़ पर चिंटू कुमार का शव मिला.

देखें पूरी खबर

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से ये दुखद घटना घटी है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि किसी ने फिरौती की माांग नहीं की, न ही किसी से कोई दुश्मनी है.

ये भी पढ़ें- बस ने दूसरी बस को मारी भीषण टक्कर, 24 से ज्यादा यात्री जख्मी

पुलिस जांच में जुटी
वहीं, बोरियो थाना के एएसआई एके सिंह ने बताया कि कैरासोल पहाड़ पर चिंटू कुमार का शव मिला है. बॉडी देखने से ऐसा मालूम होता है कि 5- 6 दिन पहले उसकी हत्या की गई होगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Intro:राजमहल में बच्चे का गुमशुदगी का मामला हुआ दर्ज,लापरवाह बनी पुलिस और 17 दिन बाद आज चिंटू का शव पुलिस लेकर शिकायत कर्ता के घर पहुची। शव पहुचते ही पूरा गॉव शोकाकुल में डूबा।
स्टोरी-साहिबगंज--- जिला के राजमहल थाना अंतर्गत सरकंडा गॉव में मातम तब छा गया जब परिजन को अपने पुत्र का शव मिलने की खबर मिली।

नोट-- बाइट नही है रिपोर्टर्स एप्प से बच्चा चिंटू का फोटो फ़ाइल कर रहा हु।


Body:राजमहल में बच्चे का गुमशुदगी का मामला हुआ दर्ज,लापरवाह बनी पुलिस और 17 दिन बाद आज चिंटू का शव पुलिस लेकर शिकायत कर्ता के घर पहुची। शव पहुचते ही पूरा गॉव शोकाकुल में डूबा।
स्टोरी-साहिबगंज--- जिला के राजमहल थाना अंतर्गत सरकंडा गॉव में मातम तब छा गया जब परिजन को अपने पुत्र का शव मिलने की खबर मिली।
राजमहल थाना अंतर्गत सरकंडा गांव का रहने वाला बीटन मंडल ने अपने पुत्र 11 वर्षीय चिंटू कुमार मंडल का गुमशुदगी की सूचना राजमहल थाना में 28 दिसंबर को दर्ज कराया था आखिरकार आज बोरियो थाना अंतर्गत कैराक्सोल पहाड़ पर चिंटू कुमार का मृत बॉडी मिला जब परिवार को इसकी सूचना मिली तो परिजन सहित पूरा गांव शोक में डूब गया।
परिचर का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है यदि पुलिस इमानदारी से छानबीन किया होता आज मेरे पुत्र का मर्डर नहीं होता पर यह ने पुलिस को बताया कि किसी ने फिरौती का मान नहीं किया है किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है लेकिन आखिरकार मेरे पुत्र का मर्डर किसने किया। किसी को क्या दुश्मनी था हमारे बेटा से।
ईटीवी भारत ने बोरियो थाना के एएसआई एके सिंह से जानकारी लेना चाहा तो बताया कि कैरासोल पहाड़ पर चिंटू कुमार का मृत बॉडी मिला जो मर्डर किया हुआ था। बॉडी देखने से ऐसा मालूम प्रतीत होता है कि 5 से 6 दिन पहले मर्डर हुआ होगा काफी दुर्गंध दे रहा था। एके सिंह ने बताया कि कैरासोल गांव का प्रधान ने जानकारी दिया किसी बच्चे का बॉडी दुर्गंध कर रहा है। आज 11:00 बजे कैरासोल पहाड़ से बॉडी बरामद कर राजमहल थाना को सौंप दिया गया।



Conclusion:पुलिस के लिए गुत्थी को सुलझाना चुनौती पूर्ण हो गया है बच्चा का अगवा जरूर हुआ है लेकिन फिरौती के किसी ने मांग नहीं किया ।अंतिम बार बच्चे को घर के सामने सड़क पर 28 तारीख को शाम में देखा गया था और सरकंडा से और घटनास्थल की दूरी लगभग 50 से 60 किलोमीटर होगा ।बालक को इस पहाड़ पर किसने लेकर गया। मर्डर करने का पीछे क्या रहस्य हो सकता है । अब समय बताएगा। लेकिन कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही है अगर पुलिस सजग रहती तो आज यह दिन परिजन को नहीं देखना पड़ता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.