पटियाला: पंजाब में पटियाला के राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी (आरजीएनयूएल) में रविवार शाम छात्राओं ने कुलपति के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. छात्राओं का आरोप है कि, कुलपति प्रोफेसर जयशंकर बिना बताए अचानक गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के कमरे में चेकिंग करने घुस गए और उनसे उनके कपड़ों के बारे में पूछताछ की. इससे संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है.
छात्राओं ने आरोप लगाया है कि इस कदम से उनके हॉस्टल में छात्राओं की प्राइवेसी का कथित तौर पर हनन हुआ है, जिसके चलते प्रदर्शनकारी छात्राओं ने कैंपस में स्थित कुलपति के आवास के बाहर धरना दिया. छात्राओं का कहना है कि, कोई भी पुरुष सदस्य को छात्राओं के कमरे में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, चाहे उसके साथ कितनी भी महिला फैकल्टी सदस्य या गार्ड क्यों न हों. उन्होंने कहा कि यह, कुलपति का यह कदम छात्राओं की निष्ठा और निजता का पूर्ण उल्लंघन है.
वीसी के कमरे के अंदर खड़े होने का वीडियो वायरल हो रहा है
गौरतलब है कि वीसी प्रो जयशंकर. छात्राओं के कमरे में घुसने का वीडियो वायरल भी हो रहा है. वायरल वीडियो में कुलपति जयशंकर गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में घुसकर छात्राओं से बात करते हुए कह रहे हैं कि, उन्होंने पहले महिला स्टाफ सदस्य को अंदर भेजा और फिर वे खुद अंदर आ गए. जिसे लेकर छात्राएं उनसे बहस करती नजर आ रही हैं. अब वीसी के लड़कियों के कमरे के अंदर खड़े होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में मिला हिडन कैमरा, लड़कों के छात्रावास में बिके वीडियो, छात्राओं का प्रदर्शन