ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर रक्तदान का शिविर, युवाओं ने किया रक्तदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा के द्वारा मध्य आयुष्मान भव सप्ताह मनाया जा रहा है. इसको लेकर साहिबगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया.

blood-donation-camp-organized-sahibganj-bjp-birthday-prime-minister
साहिबगंज में भाजपा की तरफ से शिविर का आयोजन
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2023, 2:25 PM IST

साहिबगंज: जिला सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ रक्तदान किया. इस अवसर पर राजमहल के विधायक अनंत ओझा की मौजूदगी में मध्य आयुष्मान भव सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

इसे भी पढ़ें: PM Vishwakarma Scheme: पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत, पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों में खुशी

इस मौके पर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया गया. रक्तदान करने वालों में प्रशांत शेखर, प्रमोद झा, अनुराग राहुल, कार्तिक मंडल, चंदन मंडल, उज्ज्वल गुप्ता, मो. गुरबाज आलम, अमर कुमार जायसवाल और जोगिंदर यादव सहित अन्य लोग शामिल हुए. युवाओं ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वो रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करेंगे.

क्या कहा विधायक अनंत ओझा ने: इस मौके पर मीडिया के साथ बात करते हुए बीजेपी से राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी राजनीतिक दल है जो देश की सेवा में हर समय खड़ी रहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता ने न केवल देश का ही नहीं, बल्कि वैश्विक पटल पर भी भारतीय संस्कृति, कार्यकुशलता की भावनाओं को प्रतिस्थापित किया है.

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश मे धूमधाम से मनाया गया. लोग प्रधानमंत्री का जन्मदिन अलग-अलग प्रकार से मना रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 24 सितंबर तक मध्य आयुष्मान भव सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसमें सभी जिलों में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान और आयुष्मान भारत ई कार्ड का वितरण लाभुकों के बीच किया जाएगा.

साहिबगंज: जिला सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ रक्तदान किया. इस अवसर पर राजमहल के विधायक अनंत ओझा की मौजूदगी में मध्य आयुष्मान भव सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

इसे भी पढ़ें: PM Vishwakarma Scheme: पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत, पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों में खुशी

इस मौके पर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया गया. रक्तदान करने वालों में प्रशांत शेखर, प्रमोद झा, अनुराग राहुल, कार्तिक मंडल, चंदन मंडल, उज्ज्वल गुप्ता, मो. गुरबाज आलम, अमर कुमार जायसवाल और जोगिंदर यादव सहित अन्य लोग शामिल हुए. युवाओं ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वो रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करेंगे.

क्या कहा विधायक अनंत ओझा ने: इस मौके पर मीडिया के साथ बात करते हुए बीजेपी से राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी राजनीतिक दल है जो देश की सेवा में हर समय खड़ी रहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता ने न केवल देश का ही नहीं, बल्कि वैश्विक पटल पर भी भारतीय संस्कृति, कार्यकुशलता की भावनाओं को प्रतिस्थापित किया है.

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश मे धूमधाम से मनाया गया. लोग प्रधानमंत्री का जन्मदिन अलग-अलग प्रकार से मना रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 24 सितंबर तक मध्य आयुष्मान भव सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसमें सभी जिलों में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान और आयुष्मान भारत ई कार्ड का वितरण लाभुकों के बीच किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.