साहिबगंज: झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंच गए हैं. पहले दिन उन्होंने बरहेट के भोगनाडीह पहुंचकर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा का माल्यार्पण कर संकल्प यात्री की शुरुआत की. वहीं बरहेट प्रखंड के डाकबंगला परिसर में भाजपा की ओर से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था. जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.
जनसभा में बाबूलाल ने राज्य सरकार पर साधा निशानाः बरहेट में आयोजित जनसभा को बाबूलाल मरांडी ने संबोधित किया. इस दौरान बाबूलाल ने वर्तमान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए अपनी भड़ास निकाली. बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सोरेन ने खुद के नाम खनन लीज लिया. साथ ही अपने सगे-संबंधियों को भी खनन का पट्टा दिलाया. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जो लूटने में व्यस्त हो, वो राज्य का क्या विकास कर सकता है. इस दौरान बाबूलाल ने मौजूद जनता से कहा कि हम आज यह वादा करते हैं कि हमारी सरकार बनी तो यहां के लोगों को खनन लीज दिया जाएगा. जिसकी जमीन होगी, उनको लीज दिया जाएगा. दिल्ली, मुंबई सहित अन्य राज्यों के लोगों को खनन का लीज नहीं दिया जाएगा. अपने को सुरक्षित और आर्थिक विकास करना है तो भाजपा की सरकार को चुनें.
साहिबगंज के भोगनाडीह से हुई संकल्प यात्रा की शुरुआतः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा गुरुवार को सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह साहिबगंज से शुरू हो गई. इस क्रम में बाबूलाल मरांडी साहिबगंज पहुंचे हैं. शुक्रवार की सुबह बाबूलाल मरांडी गंगा स्नान करेंगे फिर साहिबगंज परिसदन में प्रेसवार्ता करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजमहल विधानसभा क्षेत्र रेलवे इंस्टीट्यूट (टॉकीज फील्ड) में 10 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
बाबूलाल के आगमन से कार्यकर्ताओं में उत्साहः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता में उत्साह का माहौल है. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए पूरे शहर में राजमहल विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में भाजपा का झंडा और बैनर लगाए गए हैं. साथ ही जगह-जगह तोरणद्वार बनाए गए हैं. वहीं रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान स्थिति जनसभा का मंच भी सज-धजकर तैयार है. इस जनसभा में राजमहल विधानसभा के तीनों प्रखंड से बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्ता जनसभा में शामिल होंगे. साथ ही हजारों की संख्या में आमजन भी शामिल होंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.