साहिबगंज: भाजपा नेता सूर्या हांसदा को साहिबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूर्या की गिरफ्तारी के लिए गोड्डा और साहिबगंज पुलिस की स्पेशल टीम प्रयास कर रही थी. सूर्य हांसदा की गिरफ्तारी तब हुई जब वह धनकुंडा गांव में एक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- गोड्डाः पुलिस रिकॉर्ड में फरार भाजपा नेता गिरफ्तार, मां ने कहा पुलिस कर सकती है टॉर्चर
पुलिस के अनुसार सूर्या हांसदा का आपराधिक इतिहास भी रहा है. एक साल पहले उन्हें गिरफ्तार करने पुलिस गई थी, तभी ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. जिसमें बरहरवा डीएसपी पीके मिश्रा गंभीर रूप से घायल हुए थे. कई पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था. बोलेरो वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. डीएसपी का पर्सनल एटीएम कार्ड, पैसा और सरकारी कागजात लूट लिया गया था. हालांकि बाद में इसकी रिकवरी हो गई. सूर्या हांसदा पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. इसमें गोड्डा के ठाकुरगंगटी में 10 जनवरी 2020 को अडानी का पावर पाइपलाइन को बिछाने को लेकर रंगदारी मांगने के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. जिसमें काम में लगी मशीन आदि को जलाकर नष्ट कर दिया गया था. इस मामले में सूर्या हांसदा फरार चल रहा था. साहिबगंज मे भी क्रसर प्लांट में गोली चलाकर दहशत का माहौल बनाने का भी हांसदा पर आरोप है.