साहिबगंज: देखो अपना देश कार्यक्रम के तहत भारत गौरव ट्रेन के तीसरे चरण की शुरुआत गोड्डा से होने जा रही है. भारत गौरव टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन आईआरसीटीसी 25 अक्टूबर से 05 नवंबर तक साहिबगंज से होकर चलाने जा रही है. इस ट्रेन के माध्यम से दक्षिण भारत के तीर्थ स्थानों का दर्शन कर सकते हैं.
25 अक्टूबर को झारखंड के गोड्डा से ट्रेन खुलेगी: आईआरसीटीसी मुख्य पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद और सहायक पर्यवेक्षक अमित अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे यात्रियों को तीर्थ स्थल का दर्शन कराने के लिए 25 अक्टूबर की सुबह झारखंड के गोड्डा से ट्रेन खुलेगी. दक्षिण भारत दर्शन गौरव टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन गोड्डा, भागलपुर, कहलगांव ,साहिबगंज, बरहरवा, पाकुड़, रामपुरहाट, बोलपुर शांतिनिकेतन, वर्धमान, कोलकाता, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक ,कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड जंक्शन होते हुए यात्रियों को तिरुपति, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम तीर्थ स्थल का भ्रमण कराते हुए पांच नवंबर को वापस लौटेगी. इस दौरान यात्रियों का 11 रात और 12 दिन का सफर होगा.
स्लीपर की कीमत 21,300 और एसी की 33,300 प्रति व्यक्ति होगी: उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस 14 बोगी की ट्रेन में आठ स्लीपर, तीन थर्ड एसी, एक पेंट्री कार और दो एसएलआर बोगी हैं. स्लीपर क्लास का किराया 21,300 प्रति व्यक्ति और एसी का 33,300 प्रति व्यक्ति होगा. तीन एसी कंफर्ट क्लास में 36,400 प्रति व्यक्ति शुल्क लगेगा. इस यात्रा के दौरान यात्रियों को होटल में ठहरने व घूमने के लिए वाहन और शाकाहारी भोजन की भी व्यवस्था दी जाएगी. वहीं प्रति यात्रियों का चार लाख तक का बीमा भी रहेगा. ट्रेन में मेडिकल सुविधा के साथ सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद रहेंगे. इस ट्रेन की बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourist.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
सात दिन के अंदर बुकिंग करने पर मिलेगा 500 रुपए का डिस्काउंट: इस यात्रा में पांच वर्ष के ऊपर के बच्चों का भी टिकट लगेगा. वहीं 8595904074 पर कॉल करके भी बुकिंग कर सकते हैं. अगर फोन पर सात दिनों के अंदर बुकिंग करते हैं तो 500 रुपए का डिस्काउंट भी यात्रियों को दिया जाएगा.