साहिबगंज: सड़क दुर्घटना और परिवहन नियम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जिला स्तरीय ग्राम प्रधान का जुटान हुआ है. सड़क दुर्घटना और परिवहन के नियमों को लेकर डीटीओ की तरफ से बरहेट प्रखंड में जागरुकता शिविर लगाया गया. जिसमें जिला भर के ग्राम प्रधान ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर किया गया.
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जिला परिवहन पदाधिकारी ने हिट एंड रन अज्ञात वाहन की तरफ से सड़क दुर्घटना होने मुवावजा का प्रोसेस के बारे में बताया. सड़क दुर्घटना में कैसे बचें और सड़क दुर्घटना में लोगों को कैसे बचाए इन पर विस्तार से बताया गया.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में कृषि विभाग का प्री-बजट बैठक संपन्न, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
कार्यक्रम में दी गई जानकारी
कार्यक्रम में बताया गया कि परिवहन के नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाए, हेलमेट का इस्तेमाल करें, वाहन चलते समय मोबाइल का प्रयोग न करें. यातायात के नियमों को पालन करें. सभी ग्राम प्रधानों से अपील की गई अपने गांव में लोगों को जागरूक करें और नियमों को बताए.