साहिबगंजः झारखंड सरकार की नई गाइडलाइन के तहत अब मदरसा स्कूल में बायोमीट्रिक्स सिस्टम से हाजिरी बनाने का आदेश मिला है. इसमें शिक्षक और छात्र दोनों का रजिस्ट्रेशन होना है. झारखंड सरकार की गाइडलाइन जारी होते ही जिला प्रशासन इसको लेकर रेस हो चुकी है. औपचारिक बैठक कर 15 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन कराकर रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
ये भी पढ़ें-लातेहार में सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या, बिहार का था रहने वाला
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मदरसा स्कूल में शुरू से शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति का विवाद रहा है. इस बार ई-विद्यावाहिनी से जोड़कर इनको रजिट्रेशन कराना है. अगर ससमय रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो उन सभी स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.