साहिबगंज: रांगा थाना क्षेत्र के तिलभिट्ठा गांव में मानव तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने ईट पत्थर से पुलिस वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस के कई जवान जख्मी हो गए. स्थिति ये हो गई की पुलिस को वाहन छोड़कर पैदल ही वहां से भागना पड़ा.
ये भी पढ़ें- क्या डूबने वाले हैं सरायकेला के ये विस्थापित गांव, जानिए पूरा मामला
ये है पूरा मामला
मामले की जानकारी मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ, बरहरवा इंस्पेक्टर, बरहेट इंस्पेक्टर सहित बरहरवा, बरहेट, कोटालपोखर, रांगा थाना की पुलिस और जिला पुलिस बल गांव पहुंची. बरहरवा एसडीपीओ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को रांगा थाना अंतर्गत तिलभिट्टा गांव में मानव तस्करों को गिरफ्तार करने पुलिस गई थी.
जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया और आरोपी को भगा दिया. साथ ही आक्रोश में आकर ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियार तीर-धनुष, पत्थर से पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया.
आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
आज पुलिस फिर दल बल के साथ गांव में गई और क्षतिग्रस्त वाहन को थाने लेकर आई. एसडीपीओ ने कहा कि अपराधी को पनाह देना एक गुनाह है. घटना में दोषी ग्रामीणों की चिन्हित किया जा रहा जा रह. उन पर एफआईआर करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.