साहिबगंज: जिले के सिदो कान्हू स्टेडियम में झारखंड सरकार के एक साल पूरा होने पर वर्षगांठ मनाया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई आयोजन, जानिए सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
कम समय में सरकार ने किए विकास के कई काम
इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने लाभुकों के बीच कई परिसंपत्ति का वितरण किया, साथ ही कई कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. इस वर्षगाठ अवसर के पर मंत्री आलमगीर आलम ने विकास मेला का भी निरीक्षण किया. मंत्री ने झारखंड सरकार के एक साल पूरे होने पर किए गए कार्यों के बारे में जिलावासियों को बताया, साथ ही कहा कि उनकी सरकार को विकास को गति देने में बहुत कम समय मिला, क्योंकि सरकार बनने के साथ ही वैश्विक महामारी ने लॉकडाउन लगा दिया था. आशा है कि नए साल में विकास की गति को तेज किया जाएगा.