साहिबगंजः आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने गुरुवार को कोटलपोखर स्थित राजबाड़ी गांव में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इस मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित कई विधायक भी मौजूद रहे. पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम के नेतृत्व में यह पूरा कार्यक्रम हुआ. सुदेश महतो के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर साहिबगंज जिला के कई प्रखंड से कार्यकर्ता अपने नेता का भाषण सुनने के लिए पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का साहिबगंज दौरा, गुरुवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे भाग
सुदेश महतो ने अपने अभिभाषण में साहिबगंज और पाकुड़ की जनता को आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू भले ही हार गई लेकिन राजमहल विधानसभा सीट से 65000 आजसू को मत मिलना बहुत बड़ी बात है. इसलिए राजमहल की जनता और पाकुड़ की जनता को आभार प्रकट करता हूं. सुदेश महतो ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चुनाव के बाद पहली बार कार्यकर्ता के साथ रूबरू हो रहा हूं, आज के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी को मजबूती प्रदान की जाएगी.