साहिबगंज: पूरे देश में लॉककडाउन जारी है. साहिबगंज में भी लॉकडाउन लागू है, लेकिन 20अप्रैल से जिले में थोड़ी छूट दी गई है. जिसका शहरवासी दुरुपयोग करने लगे हैं. सड़कों पर बेवजह भी कुछ लोग घूमने लगे हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसके खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है.
साहिबगंज के जिरवाबड़ी पुलिस ने सुभाष चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें बेवजह दोपहिया और चार पहिया से घूमने वाले लोगों को थाना ले जाया गया और चालान काटा गया और उन्हें बेवजह घरों से नहीं निकलने की अपील की.
इसे भी पढे़ं:- साहिबगंजः प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कोरोना आपदा में मदद के लिए आगे आया, पीएम केयर फंड में दिए 25 हजार रुपए
परिवहन कर्मी का कहना है कि बिना हेलमेट के चल रहे लोगों को एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है और जो बिना पास का चल रहे हैं उनको निम्न धारा के तहत 500 रुपया का जुर्माना लेकर छोड़ दिया जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी के आदेश पर हर चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.