साहिबगंज: जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र निवासी महिला से दुष्कर्म का प्रयास और हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी रामचंद राय को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है. मामले में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने महिला का शव उसके घर से बरामद किया था. मृत महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे. मामले में जांच के दौरान पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जतायी थी. शनिवार को राजहमल अनुमंडल एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तृत जानकारी दी.
ये भी पढे़ं-Rabita Murder Case: रबिता की मासूम बेटी को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने की कोशिश
गुरुवार की रात हुई थी महिला की हत्याः गौरतलब है कि तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी गई थी. महिला घर में अकेली रहती थी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि महिला के पति की मौत आठ साल पहले हो गई थी. उसके चार लड़के और एक लड़की है. सबसे छोटी बेटी करीब 10 साल की है. दो बेटा गुजरात और एक मिर्जाचौकी में रहकर मजदूरी करता है. एक बेटा और एक बेटी साथ रहती थी.
महिला को अकेला पाकर घर में घुसा था आरोपीः बताया जाता है कि महिला का बेटा रविवार को गुमानी एक रिश्तेदार के यहां गया था. बेटी भी एक-दो दिन पहले एक रिश्तेदार के यहां चली गई थी. महिला घर में अकेली थी. आशंका है कि गुरुवार की रात घर के ऊपर की टाली हटाकर अपराधी घर में घुसे होंगे और महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की होगी. विरोध करने पर महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.
शुक्रवार की सुबह लोगों को मामले का पता चलाः बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह पड़ोस की एक बच्ची तालाब में स्नान करने के लिए महिला को बुलाने उसके घर गई थी. घर का दरवाजा बंद था. बच्ची ने घर के बाहर से काफी आवाज लगाया, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद बच्ची ने अपने घर पहुंच कर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद पड़ोसी जुटे और किसी तरह घर का दरवाजा खोला गया. घर के अंदर का दृश्य देख कर लोग सन्न रह गए. लोगों ने महिला के शव को देख कर तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक, राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए.वहीं जांच के लिए डाग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को बुलाया गया है. जिसमें पुलिस को सफलता मिली.