ETV Bharat / state

शराब के साथ 6 गिरफ्तार, चुनाव के दौरान बिहार में खपाने की थी योजना - liquor recovered

साहिबगंज से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बिहार भेजा जा रहा था. पुलिस ने ट्रेन में छापेमारी के दौरान 6 लोगों को सैंकड़ों शराब के पाउच के साथ गिरफ्तार किया.

शराब के साथ 6 लोग हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 5:37 PM IST

साहिबगंज: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शनिवार को टाइगर मोबाइल के सहयोग से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. शराब को पैसेंजर ट्रेन से बिहार के भगलपुर, पीरपैंती, मुंगेर ले जाने की प्लानिंग थी. जिसे पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया.

शराब के साथ 6 लोग हुए गिरफ्तार

साहिबगंज से सटे बिहार के भगलपुर का बॉर्डर है, जो तीन स्टेशन के बाद बिहार में ट्रेन प्रवेश कर जाती है. बता दें कि इन दिनों लोकसभा चुनाव भी जारी है. चुकी बिहार में शराब प्रतिबंधित है. इसलिए शराब माफिया साहिबगंज से शराब खरीद कर बिहार में तिगुना और चौगुना दाम पर अवैध तरीके से बेच रहे हैं. रोजाना रेल मार्ग, सड़क मार्ग, जल मार्ग से लाखों रुपये की शराब की खेप भेजी जा रही है.
वहीं, नगर इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी ने बताया कि टाइगर मोबाइल के सहयोग से शराब की इतना बड़ी खेप पकड़ी गई है. शहर के पश्चमी रेलवे फाटक पर शराब दुकान से माफिया शराब खरीदकर ले जा रहा था. जिसपर पुलिस ने शक के घेरे में आने पर युवक को पकड़ा गया.

पूछताछ के दौरान शराब माफिया ने बताया कि कर्मटोला स्टेशन से और भी साथी हैं जो पैसेंजर ट्रेन से बिहार जा रहे हैं. इसकी निशानदेही पर टाईगर मोबाईल ने स्टेशन पर छापा मारा और 6 बैग देशी और विदेशी शराब से बरामद किया. साथ ही 6 लोगों को भी गितरफ्तार किया.

साहिबगंज: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शनिवार को टाइगर मोबाइल के सहयोग से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. शराब को पैसेंजर ट्रेन से बिहार के भगलपुर, पीरपैंती, मुंगेर ले जाने की प्लानिंग थी. जिसे पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया.

शराब के साथ 6 लोग हुए गिरफ्तार

साहिबगंज से सटे बिहार के भगलपुर का बॉर्डर है, जो तीन स्टेशन के बाद बिहार में ट्रेन प्रवेश कर जाती है. बता दें कि इन दिनों लोकसभा चुनाव भी जारी है. चुकी बिहार में शराब प्रतिबंधित है. इसलिए शराब माफिया साहिबगंज से शराब खरीद कर बिहार में तिगुना और चौगुना दाम पर अवैध तरीके से बेच रहे हैं. रोजाना रेल मार्ग, सड़क मार्ग, जल मार्ग से लाखों रुपये की शराब की खेप भेजी जा रही है.
वहीं, नगर इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी ने बताया कि टाइगर मोबाइल के सहयोग से शराब की इतना बड़ी खेप पकड़ी गई है. शहर के पश्चमी रेलवे फाटक पर शराब दुकान से माफिया शराब खरीदकर ले जा रहा था. जिसपर पुलिस ने शक के घेरे में आने पर युवक को पकड़ा गया.

पूछताछ के दौरान शराब माफिया ने बताया कि कर्मटोला स्टेशन से और भी साथी हैं जो पैसेंजर ट्रेन से बिहार जा रहे हैं. इसकी निशानदेही पर टाईगर मोबाईल ने स्टेशन पर छापा मारा और 6 बैग देशी और विदेशी शराब से बरामद किया. साथ ही 6 लोगों को भी गितरफ्तार किया.

Intro: बिहार ले जा रहे सैकड़ो देशी शराब के साथ 6 लोगो की हुई गिरफ्तरी। लोकसभा चुनाव में बढ़ी मांग।दुगुना, चौगुना दाम में बेचने की थी तैयारी।
स्टोरी-सहिबगंज- आज जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। टाईगर मोबाईल के सहयोग से सैकड़ो देशी और विदेशी शराब ले जाते पकड़ा गया। आज 11 बजे पैसेंजर ट्रेन से बिहार के भगलपुर, पीरपैंती, मुंगेर ले जाने की प्लानिंग थी। लेकिन पुलिस की सतर्क रहने की वजह से पकड़ा गया।
बतादूँ की सहिबगंज जिला बिहार का भगलपुर का बॉर्डर को छूता है यानी तीन स्टेशन कद बाद बिहार में ट्रेन प्रवेश कर जाती है।सहिबगंज,कर्मटोला और मिर्जाचौकी के बाद बिहार का पीरपैंती स्टेशन आ जाता है। बिहार में लोकसभा चुनाव शुरू हो चुका है चुकी बिहार में शराब प्रतिबंधित है इसलिए साहिबगंज से शराब माफिया खरीद कर बिहार में तिगुना और चौगुना दाम पर बेचा करता है। रोजाना रेल मार्ग,सड़क मार्ग, जल मार्ग से लाखों रुपये का शराब का खेप जाता है।
नगर इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी ने कहा कि टाईगर मोबाइल के सहयोग से शराब का इतना बड़ा खेप पकड़ाया है । शहर के पश्चमी रेलवे फाटक पर शराब दुकान से माफिया शराब खरीदकर ले कर जा रहा था। पुलिस को शक हुआ तो पकड़ा और बताया कि कर्मटोला स्टेशन से और भी साथी है जो पैसेंजर ट्रेन से बिहार जा रहा है।इसके निशानदेही पर टाईगर मोबाईल ने स्टेशन पर छापा मारा और 6 बेग देशी और विदेशी शराब से भरा हुआ बरामद हुआ। साथ हो 6 लोगो की भी गितरफ्तारी हुई है। 6 बेग से लगभग दो हजार देशी शराब होगा। गिनती जारी है।
कहा कि किस दुकान से खरीद गया है और इसका मेन सरगना का मालिक कौन है। जांच की रही है। फिलहाल 6 लोगो को जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
बाइट- राम सागर तिवारी। नगर इंस्पेक्टर,सहिबगंज


Body:बिहार ले जा रहे सैकड़ो देशी शराब के साथ 6 लोगो की हुई गिरफ्तरी। लोकसभा चुनाव में बढ़ी मांग।दुगुना, चौगुना दाम में बेचने की थी तैयारी।
स्टोरी-सहिबगंज- आज जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। टाईगर मोबाईल के सहयोग से सैकड़ो देशी और विदेशी शराब ले जाते पकड़ा गया। आज 11 बजे पैसेंजर ट्रेन से बिहार के भगलपुर, पीरपैंती, मुंगेर ले जाने की प्लानिंग थी। लेकिन पुलिस की सतर्क रहने की वजह से पकड़ा गया।
बतादूँ की सहिबगंज जिला बिहार का भगलपुर का बॉर्डर को छूता है यानी तीन स्टेशन कद बाद बिहार में ट्रेन प्रवेश कर जाती है।सहिबगंज,कर्मटोला और मिर्जाचौकी के बाद बिहार का पीरपैंती स्टेशन आ जाता है। बिहार में लोकसभा चुनाव शुरू हो चुका है चुकी बिहार में शराब प्रतिबंधित है इसलिए साहिबगंज से शराब माफिया खरीद कर बिहार में तिगुना और चौगुना दाम पर बेचा करता है। रोजाना रेल मार्ग,सड़क मार्ग, जल मार्ग से लाखों रुपये का शराब का खेप जाता है।
नगर इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी ने कहा कि टाईगर मोबाइल के सहयोग से शराब का इतना बड़ा खेप पकड़ाया है । शहर के पश्चमी रेलवे फाटक पर शराब दुकान से माफिया शराब खरीदकर ले कर जा रहा था। पुलिस को शक हुआ तो पकड़ा और बताया कि कर्मटोला स्टेशन से और भी साथी है जो पैसेंजर ट्रेन से बिहार जा रहा है।इसके निशानदेही पर टाईगर मोबाईल ने स्टेशन पर छापा मारा और 6 बेग देशी और विदेशी शराब से भरा हुआ बरामद हुआ। साथ हो 6 लोगो की भी गितरफ्तारी हुई है। 6 बेग से लगभग दो हजार देशी शराब होगा। गिनती जारी है।
कहा कि किस दुकान से खरीद गया है और इसका मेन सरगना का मालिक कौन है। जांच की रही है। फिलहाल 6 लोगो को जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
बाइट- राम सागर तिवारी। नगर इंस्पेक्टर,सहिबगंज


Conclusion:5द8र5सूफ़ीज़7गुक्सिविक्टवि य ज ग Jगचस्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.