साहिबगंज: जिले में शुक्रवार को 52 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. सदर प्रखंड साहिबगंज से 45, तालझारी से 05, बरहरवा से 01, बरहेट से 01 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में फिलहाल कोविड-19 के 281 सक्रिय मामले हैं और 3,703 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. अब तक कुल 4,017 कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के 5,973 नए मामले, 136 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार साहिबगंज जिले में अब तक कुल 33 मरीजों का कोरोना से निधन हुआ है. वहीं 62 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.