ETV Bharat / state

5 हजार मास्टर ट्रेनर कराएंगे लोकसभा चुनाव, तीन दिनों तक दी गई ट्रेनिंग - साहिबगंज न्यूज

साहिबगंज संथाल परगना में लोकसभा चुनाव19 मई को अंतिम चरण में होंने है. मतगणना को लेकर किसी प्रकार की चुक न हो इसके लिए प्रशासन पांच हजार मास्टर ट्रेनर तैयार कर रहा है.

5 हजार मास्टर ट्रेनर कराएंगे लोकसभा चुनाव
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 9:25 PM IST

साहिबगंज: संथाल परगना में लोकसभा चुनाव19 मई को अंतिम चरण में होंने है. यहां सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का दौरा यहां होगा. मतगणना के दिन किसी प्रकार की चुक न हो इसके लिए जिला प्रशासन पांच हजार मास्टर ट्रेनर तैयार कर रहा है.

5 हजार मास्टर ट्रेनर कराएंगे लोकसभा चुनाव

बताया जाता है कि समाहरणालय सभागार में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिये प्रशासन की ओर से 5 हजार मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं. सभी को ईवीएम मशीन और वीवीपैट के बारे में रांची की टीम प्रशिक्षण दे रही है.

वहीं, उप विकास आयुक्त ने कहा कि पहले दो मशीन बूथ पर हुआ करता था. लेकिन अब नया मशीन वीवीपैट भी आ गया है, जिससे मतदाता 7 सेकंड तक कन्फर्म हो सकते है कि उनका मत किसको गया है. साथ ही सभी ट्रेनर को ईवीएम मशीन, वीवीपैट को संचालन करने और मतदान के बाद बंद करने का तरीका बताया गया.

साहिबगंज: संथाल परगना में लोकसभा चुनाव19 मई को अंतिम चरण में होंने है. यहां सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का दौरा यहां होगा. मतगणना के दिन किसी प्रकार की चुक न हो इसके लिए जिला प्रशासन पांच हजार मास्टर ट्रेनर तैयार कर रहा है.

5 हजार मास्टर ट्रेनर कराएंगे लोकसभा चुनाव

बताया जाता है कि समाहरणालय सभागार में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिये प्रशासन की ओर से 5 हजार मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं. सभी को ईवीएम मशीन और वीवीपैट के बारे में रांची की टीम प्रशिक्षण दे रही है.

वहीं, उप विकास आयुक्त ने कहा कि पहले दो मशीन बूथ पर हुआ करता था. लेकिन अब नया मशीन वीवीपैट भी आ गया है, जिससे मतदाता 7 सेकंड तक कन्फर्म हो सकते है कि उनका मत किसको गया है. साथ ही सभी ट्रेनर को ईवीएम मशीन, वीवीपैट को संचालन करने और मतदान के बाद बंद करने का तरीका बताया गया.

Intro:पांच हजार मास्टर ट्रेनर निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव कराएंगे। दिया जा है प्रशिक्षण, जिला प्रशासन जुटी पृरी तैयारी में।
स्टोरी-सहिबगंज-- संथाल परगना में लोकसभा चुनाव अंतिम सातवे चरण में 19 मई को होने जा रहा है संथाल परगना में राजमहल,गोड्डा,दुमका को अंतिम चरण में होने का मतलब सारा राजनीतिक पार्टियां का दौरा यहां होगा। राजमहल और दुमका लोकसभा सीट पर जेएमएम का सांसद बर्तमान में है। कही मतदान और मतगणना के दिन कही चूक ना हो जाये इसके लिए जिला प्रशासन पांच हजार मास्टर ट्रेनर तैयार कर रही है।
समाहरणालय सभागार में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से सम्पन कराने के लिये जिला प्रशासन 5000 मास्टर ट्रेनर तैयार कर रही है। सभी को ईवीएम मशीन, वी वी पैट की जानकारी दी रही है इसके लिए रांची की टीम सभी प्रशिक्षण दे रही है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि पहले दो मशीन बूथ पर हुआ करता था लेकिन अब नया मशीन वी वी पैट भी आ गया है वी वी पैट से मतदाता 7 सेकंड तक कंफर्म हो सकते है कि हमने वोटर अपना मत किसको दिया है। साथ हो सभी ट्रेनर को ईवीएम मशीन ,वी वी पैट को संचालन करने और मतदान के बाद बंद करने का तरीका बताया गया।
डीडीसी ने कहा कि अभी तीन दिवसीय ट्रेनिंग चल रहा है आज अंतिम दिन है 20 अप्रैल से लगातार
सौ सौ ग्रुप बनाकर ये सभी ट्रेनर सिखएँगे। जिला में कुल 1006 बूथ है एक बूथ पर चार बूथ कंर्मी रहेंगे और बाकी की आपातकालीन के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। जिला प्रशासन पृरी तैयारी में जुटी हुई है 19 अप्रैल को राजमहल लोकसभा चुनाव को सम्पन करने में 5000 ये मास्टर ट्रेनर के कंधे पर होगी।
बाइट- नैंसी सहाय। डीडीसी सहिबगंज



Body:पांच हजार मास्टर ट्रेनर निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव कराएंगे। दिया जा है प्रशिक्षण, जिला प्रशासन जुटी पृरी तैयारी में।
स्टोरी-सहिबगंज-- संथाल परगना में लोकसभा चुनाव अंतिम सातवे चरण में 19 मई को होने जा रहा है संथाल परगना में राजमहल,गोड्डा,दुमका को अंतिम चरण में होने का मतलब सारा राजनीतिक पार्टियां का दौरा यहां होगा। राजमहल और दुमका लोकसभा सीट पर जेएमएम का सांसद बर्तमान में है। कही मतदान और मतगणना के दिन कही चूक ना हो जाये इसके लिए जिला प्रशासन पांच हजार मास्टर ट्रेनर तैयार कर रही है।
समाहरणालय सभागार में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से सम्पन कराने के लिये जिला प्रशासन 5000 मास्टर ट्रेनर तैयार कर रही है। सभी को ईवीएम मशीन, वी वी पैट की जानकारी दी रही है इसके लिए रांची की टीम सभी प्रशिक्षण दे रही है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि पहले दो मशीन बूथ पर हुआ करता था लेकिन अब नया मशीन वी वी पैट भी आ गया है वी वी पैट से मतदाता 7 सेकंड तक कंफर्म हो सकते है कि हमने वोटर अपना मत किसको दिया है। साथ हो सभी ट्रेनर को ईवीएम मशीन ,वी वी पैट को संचालन करने और मतदान के बाद बंद करने का तरीका बताया गया।
डीडीसी ने कहा कि अभी तीन दिवसीय ट्रेनिंग चल रहा है आज अंतिम दिन है 20 अप्रैल से लगातार
सौ सौ ग्रुप बनाकर ये सभी ट्रेनर सिखएँगे। जिला में कुल 1006 बूथ है एक बूथ पर चार बूथ कंर्मी रहेंगे और बाकी की आपातकालीन के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। जिला प्रशासन पृरी तैयारी में जुटी हुई है 19 अप्रैल को राजमहल लोकसभा चुनाव को सम्पन करने में 5000 ये मास्टर ट्रेनर के कंधे पर होगी।
बाइट- नैंसी सहाय। डीडीसी सहिबगंज



Conclusion:दग्दर्यस6रोगुदज्वक ह के हकसीHसहचगजज़तसहजग्सहसीजकHज़हसीजसुवज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.