साहिबगंजः 19 जून को रांगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरमपुर मीणा बाजार स्थित एक क्लीनिक में कई अपराधिक मामलों में आरोपी रहे सोहेल हुसैन की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन शुरू कर दी है. सर्वप्रथम पुलिस ने क्लीनिक के मालिक राजेश साह को उठाया और पूछताछ की.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Crime: कुख्यात अपराधी सुहैल हुसैन की गोली मारकर हत्या, तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
पूछताछ में मालूम चला है राजेश साह भी इस हत्या में संलिप्त है और आपसी रंजिश में हत्या हुई है. पुलिस के मुताबिक वारदात को मुख्य आरोपी पंकज लाल ने अपने सहयोगियों के के साथ मिलकर अंजाम दिया है. इस मामले में मृतक की पत्नी रीमा बीवी के बयान पर रांगा थाना में प्राथमिकी दर्ज की की है.
पुलिस के अनुसार क्लीनिक में हमेशा सोहेल हुसैन आया करता था. इसी का फायदा उठाकर क्लीनिक के मालिक राजेश शाह से मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया. बताया गया कि क्लीनिक में बुलाकर अपराधियों ने तीन गोली मारी जिससे ऑन द स्पॉट ही मौत हो गई.
एसपी ने बताया कि आपसी रंजिश में सोहेल हुसैन की हत्या हुई है. मुख्य आरोपी पंकज लाल ने अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बहुत जल्द उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
इस मामले में 5 सहयोगी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी को जेल भेज दिया जाएगा. एसपी ने बताया कि ब्लू रंग का अपाची भी बरामद हुआ है साथ में देसी कट्टा कारतूस भी मिला है.