ETV Bharat / state

साहिबगंज में नाव डूबीः 12 सुरक्षित, एक अब तक लापता

साहिबगंज में गंगा में आई बाढ़ से लोगों को लेकर जा रही नाव डूब गई. हादसे में 13 लोग डूब गए, जिसमें 12 को सुरक्षित निकाल लिया गया है, एक अब तक लापता है. प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है. राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.

14 people missing after boat sinks in Sahibganj
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 11:03 AM IST

साहिबगंजः जिले में गंगा में आई बाढ़ से हादसा पेश आया है. इस बाढ़ में लोगों को लेकर जा रही नाव डूब गई. हादसे में 13 लोग लापता हो गए थे, 12 को पानी से बाहर निकाला गया, एक शख्त अब तक लापता है. प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज के रिहायशी इलाकों में घुसा गंगा का पानी, बाढ़ का खतरा

सोमवार शाम मवेशी पालक नाव से चारा लाने के लिए खेत गए थे. नाव पर आवश्यकता से अधिक लगभग 13 लोग सवार हो गए थे, पशु का चारा और सवारी अधिक होने से नाव हिलने लगी और सभी लोग उफनती गंगा में डूब गए. जिला प्रशासन का दावा है कि 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, एक आदमी डूबा है, फिलहाल खोज जारी है उसका नाम रामाशीष महतो है. साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव खुद पानी में घुसकर कमान संभाले हुए हैं.

देखें पूरी खबर

डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि तलबना से गांव के लोग चारा लेने के लिए नाव से पास की बस्ती में गए थे. मवेशी का चारा लेकर लौटते समय उनकी नाव बाढ़ की चपेट में आ गई. जिससे उनकी नाव डब गई. उपायुक्त ने बताया जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत छोटी सोलबंधा में आयी बाढ़ में हुई है. इस वजह से ये हादसा सामने आया है. डीसी के मुताबिक नाव में 13 लोग सवार थे. जिनमें 12 लोगों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि एक शख्स के साथ नाव अब तक लापता है.

मौके स्थानीय प्रशासन के अलावा राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है. प्रशासन अपने स्तर से फिलहाल डूबे नाव की तलाश कर रही है. नाव को लेकर ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि वो प्रशासन के द्वारा सीज की हुई छोटी नाव थी.

गंगा नदी उफान पर है, लगातार जलस्तर बढ़ने से साहिबगंज पूरा क्षेत्र बाढ़ के चपेट में है. इस वजह से सबसे बड़ी समस्या मवेशी पालक की हो रही है. समय से पूर्व बाढ़ आने से खेत में लगी फसल डूब चुकी है. ऐसी परिस्थिति में मवेशी पालकों के लिए समस्या उत्पन्न हो चुकी है. क्योंकि उनके लिए चारे की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है. नाव में लोग दूसरे गांव जाते हैं.

साहिबगंजः जिले में गंगा में आई बाढ़ से हादसा पेश आया है. इस बाढ़ में लोगों को लेकर जा रही नाव डूब गई. हादसे में 13 लोग लापता हो गए थे, 12 को पानी से बाहर निकाला गया, एक शख्त अब तक लापता है. प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज के रिहायशी इलाकों में घुसा गंगा का पानी, बाढ़ का खतरा

सोमवार शाम मवेशी पालक नाव से चारा लाने के लिए खेत गए थे. नाव पर आवश्यकता से अधिक लगभग 13 लोग सवार हो गए थे, पशु का चारा और सवारी अधिक होने से नाव हिलने लगी और सभी लोग उफनती गंगा में डूब गए. जिला प्रशासन का दावा है कि 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, एक आदमी डूबा है, फिलहाल खोज जारी है उसका नाम रामाशीष महतो है. साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव खुद पानी में घुसकर कमान संभाले हुए हैं.

देखें पूरी खबर

डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि तलबना से गांव के लोग चारा लेने के लिए नाव से पास की बस्ती में गए थे. मवेशी का चारा लेकर लौटते समय उनकी नाव बाढ़ की चपेट में आ गई. जिससे उनकी नाव डब गई. उपायुक्त ने बताया जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत छोटी सोलबंधा में आयी बाढ़ में हुई है. इस वजह से ये हादसा सामने आया है. डीसी के मुताबिक नाव में 13 लोग सवार थे. जिनमें 12 लोगों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि एक शख्स के साथ नाव अब तक लापता है.

मौके स्थानीय प्रशासन के अलावा राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है. प्रशासन अपने स्तर से फिलहाल डूबे नाव की तलाश कर रही है. नाव को लेकर ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि वो प्रशासन के द्वारा सीज की हुई छोटी नाव थी.

गंगा नदी उफान पर है, लगातार जलस्तर बढ़ने से साहिबगंज पूरा क्षेत्र बाढ़ के चपेट में है. इस वजह से सबसे बड़ी समस्या मवेशी पालक की हो रही है. समय से पूर्व बाढ़ आने से खेत में लगी फसल डूब चुकी है. ऐसी परिस्थिति में मवेशी पालकों के लिए समस्या उत्पन्न हो चुकी है. क्योंकि उनके लिए चारे की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है. नाव में लोग दूसरे गांव जाते हैं.

Last Updated : Aug 17, 2021, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.