रांची: झारखंड सहित देश में ऐसे करोड़ों लोग हैं जिन्हें भरपेट भोजन नहीं मिलता है वहीं दूसरी ओर कई संपन्न घरों में हर दिन भोजन बर्बाद हो जाता है. ऐसे में रांची में कुछ समाजसेवियों ने एक अच्छी पहल की है ताकि कोई भूखा न रहे. पीयूष जैसे युवाओं ने बिना किसी सरकारी मदद गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. यह पहल कई जरूरतमंदों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. भूखे लोगों को भोजन मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: युवा दिवस: मिलिए राजधानी रांची के इन युवाओं से, जो लोगों के लिए बन रहे हैं प्रेरणा स्रोत
10वीं में पढ़ रहे पीयूष और उसके साथियों ने शुरू किया रोटी बैंक
कोरोना काल में पीयूष ने देखा कि कई लोगों की रोजी-रोटी छीन गई है. लोगों को रोटी के लिए भटकना पड़ रहा है. रिम्स में इलाज कराने वाले मरीज के परिजनों को भी भारी परेशानी होती है. मरीजों को तो भोजन मिल जाता है लेकिन परिजन भोजन के लिए भटकते रहते हैं.
1 मार्च 2020 को बनाया रोटी बैंक
पीयूष बताते हैं कि जब उन्होंने अपने परिवार वालों को रोटी बैंक को लेकर अपनी योजना बताई तो परिवार की ओर से भी मदद मिली. इसके बाद पीयूष ने रोटी बैंक की स्थापना की. कोरोना काल में तब से लगातार गरीबों को भोजन की व्यवस्था यह बैंक करा रहा है.
रांची में रोटी बैंक के 2 ब्रांच, 500 से ज्यादा लोगों को उपलब्ध कराता है भोजन
रांची में रोटी बैंक के दो ब्रांच हैं. रिम्स और फिरायालाल चौक हर दिन जरूरमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है. पीयूष बताते हैं कि रांची में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने या अपने परिजनों के जन्मदिन या एनिवर्सरी जैसे शुभ दिन में रोटी बैंक को अनाज, सब्जी या पैसे से मदद करते हैं. ऐसे लोगों की बदौलत रोटी बैंक चल रहा है और गरीबों को भोजन मिल पा रहा है.
रोटी बैंक से जुड़े हैं 20 युवा
20 से अधिक युवा रोटी बैंक से जुड़े हैं. सभी निःस्वार्थ रूप से हर दिन दोपहर और शाम में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराते हैं. कई लोग मंदिर और अन्य जगहों पर जाकर जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं. राष्ट्रीय युवा शक्ति भी पिछले दो सालों से मंदिर और बस स्टैंड के पास रहने वाले गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहा है.
रिम्स अधीक्षक ने की सराहना
रोटी बैंक की सराहना करते हुए रिम्स अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने कहा कि रोटी बैंक बेहतर काम कर रहा है. अन्य संस्था को भी इसके लिए आगे आना होगा. ऐसे सामाजिक कार्यों में रिम्स भी हर तरह की मदद करेगा.