ETV Bharat / state

गुजरात के सूरत से झारखंड का इनामी नक्सली गिरफ्तार, पलामू का रहने वाला है गुड्डू - झारखंड के नक्सली गतिविधि की खबरें

झारखंड की नक्सली गतिविधि में शामिल गुड्डू सिंह नाम के एक व्यक्ति को सूरत के कोसंबा से गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Youth involved in Naxalite activity in Jharkhand arrested from Kosamba of Surat
नक्सली गतिविधि में शामिल व्यक्ति सूरत के कोसंबा से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 10:20 PM IST

गुजरात,सूरत: झारखंड की नक्सली गतिविधि में शामिल एक व्यक्ति को शुक्रवार को गुजरात के सूरत जिला के कोसंबा से पकड़ा गया. कोसंबा और झारखंड पुलिस की एक टीम ने एक संयुक्त रूप से अभियान चलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ नक्सली गतिविधि के छह मामले दर्ज हैं.

युवक कोसंबा के एक कंपनी में कर रहा था काम

सूरत की कोसंबा और झारखंड पुलिस ने कोसंबा में एक संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान नक्सली गतिविधि में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति तीन साल से कोसंबा में एक कंपनी में काम कर रहा था. उसके खिलाफ झारखंड के बारदोली में 6 आपराधिक मामले दर्ज है. नक्सली गुड्डू सिंह मूल रूप से पलामू जिला का रहने वाला है और झारखंड में 6 अलग-अलग अपराधों में शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग BSF सेंटर के जवानों ने कोरोना काल में किया बेहतर कार्य, पदाधिकारी ने कहा- यही है इनकी पहचान

6 आपराधिक मामले हैं दर्ज

सूचना के आधार पर पलामू की नोडा बाजार पुलिस पिछले तीन दिनों से कोसंबा में डेरा डाले हुए थी. गुड्डू को कोसंबा पुलिस ने झारखंड पुलिस को सौंप दिया है. हाटकोसांबा थाना में 2011 में उसके खिलाफ 4 मामले और 2013 में 2 मामले दर्ज किए गए थे. एसपी सीएम जडेजा ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति झारखंड में 6 अलग-अलग नक्सली अपराधों में शामिल था. 2011 में 4 और 2013 में उसके खिलाफ दो अपराध दर्ज किए गए थे, जिसके आधार पर झारखंड पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तार व्यक्ति अपने परिवार के साथ सूरत के कोसंबा में रह रहा था. हालांकि, गुजरात में उसके खिलाफ कोई नक्सली कनेक्शन नहीं मिला है. गुजरात में नक्सलवाद से जुड़ी कोई भी गतिविधि सामने नहीं आई है.

गुजरात,सूरत: झारखंड की नक्सली गतिविधि में शामिल एक व्यक्ति को शुक्रवार को गुजरात के सूरत जिला के कोसंबा से पकड़ा गया. कोसंबा और झारखंड पुलिस की एक टीम ने एक संयुक्त रूप से अभियान चलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ नक्सली गतिविधि के छह मामले दर्ज हैं.

युवक कोसंबा के एक कंपनी में कर रहा था काम

सूरत की कोसंबा और झारखंड पुलिस ने कोसंबा में एक संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान नक्सली गतिविधि में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति तीन साल से कोसंबा में एक कंपनी में काम कर रहा था. उसके खिलाफ झारखंड के बारदोली में 6 आपराधिक मामले दर्ज है. नक्सली गुड्डू सिंह मूल रूप से पलामू जिला का रहने वाला है और झारखंड में 6 अलग-अलग अपराधों में शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग BSF सेंटर के जवानों ने कोरोना काल में किया बेहतर कार्य, पदाधिकारी ने कहा- यही है इनकी पहचान

6 आपराधिक मामले हैं दर्ज

सूचना के आधार पर पलामू की नोडा बाजार पुलिस पिछले तीन दिनों से कोसंबा में डेरा डाले हुए थी. गुड्डू को कोसंबा पुलिस ने झारखंड पुलिस को सौंप दिया है. हाटकोसांबा थाना में 2011 में उसके खिलाफ 4 मामले और 2013 में 2 मामले दर्ज किए गए थे. एसपी सीएम जडेजा ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति झारखंड में 6 अलग-अलग नक्सली अपराधों में शामिल था. 2011 में 4 और 2013 में उसके खिलाफ दो अपराध दर्ज किए गए थे, जिसके आधार पर झारखंड पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तार व्यक्ति अपने परिवार के साथ सूरत के कोसंबा में रह रहा था. हालांकि, गुजरात में उसके खिलाफ कोई नक्सली कनेक्शन नहीं मिला है. गुजरात में नक्सलवाद से जुड़ी कोई भी गतिविधि सामने नहीं आई है.

Last Updated : Jan 3, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.