रांची: सोमवार को पेशे से ड्राइवर पिंटू साहू नाम का युवक गोलीबारी का शिकार हो गया. पीठ पर गोली लगने से युवक घायल हो गया, जिसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही बीआईटी ओपी प्रभारी मंदीप उरांव और एसआई रंजीत सिंह ने गोली चलाने वाले अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक पत्नी को भगाने की साजिश में अपराधी ने पिंटू को गोली मारी.
ये भी पढ़ें- रांची के बहु बाजार में तालाब से मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
मौके से पिस्टल बरामद
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है. आपसी विवाद में हुई इस गोलीबारी में डीएसपी प्रभात रंजन बरवार अपराधी से पूछताछ करने में जुट गए हैं.