ETV Bharat / state

Ranchi News: बंद कार में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - रांची न्यूज

रांची के पुंदाग में बंद कार में एक युवक की लाश मिली है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Ranchi News
Ranchi News
author img

By

Published : May 16, 2023, 10:13 AM IST

Updated : May 16, 2023, 12:44 PM IST

रांचीः पुंदाग ओपी क्षेत्र के जवाहर नगर से एक कार के भीतर से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान अरगोड़ा के रहने वाले जय कर्मकार के रूप में हुई है. मृतक पैसे से कैब ड्राइवर था और उसी की कैब से उसका शव भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, ट्रैक पार करने के दौरान असावधानी से गई जान

रात से खड़ी थी कारः स्थानीय लोगों ने बताया कि उजले रंग की कार रात से जवाहरनगर रोड नंबर पांच के पास खड़ी थी. रात में कई बार कार स्टार्ट करने की कोशिश भी की गई थी लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुआ. सुबह में भी कार अपने ही जगह पर खड़ी थी. लोगों को आशंका हुई तो उन्होंने कार के भीतर झांक कर देखा. अंदर एक युवक ड्राइविंग सीट पर ही औंधे मुंह गिरा पड़ा था. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा ही पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची और कार के दरवाजे को खोलकर देखा तो उसमें जय कर्मकार मरा पड़ा था.

शरीर पर जख्म नहींः जांच के क्रम में मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के जख्म के निशान नहीं मिले हैं. मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा. पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. जरूरत हुई तो एफएसएल की टीम से भी पूरे कार की जांच करवाई जाएगी. फिलहाल मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस इंतजार करेगी ताकि मौत की असली वजह का खुलासा हो सके. मृतक के पास से उसका आधार कार्ड और दूसरे कागजात भी मिले हैं. उसी के आधार पर उसकी पहचान की गई और उसके परिजनों को जानकारी दी गई.

रांचीः पुंदाग ओपी क्षेत्र के जवाहर नगर से एक कार के भीतर से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान अरगोड़ा के रहने वाले जय कर्मकार के रूप में हुई है. मृतक पैसे से कैब ड्राइवर था और उसी की कैब से उसका शव भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, ट्रैक पार करने के दौरान असावधानी से गई जान

रात से खड़ी थी कारः स्थानीय लोगों ने बताया कि उजले रंग की कार रात से जवाहरनगर रोड नंबर पांच के पास खड़ी थी. रात में कई बार कार स्टार्ट करने की कोशिश भी की गई थी लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुआ. सुबह में भी कार अपने ही जगह पर खड़ी थी. लोगों को आशंका हुई तो उन्होंने कार के भीतर झांक कर देखा. अंदर एक युवक ड्राइविंग सीट पर ही औंधे मुंह गिरा पड़ा था. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा ही पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची और कार के दरवाजे को खोलकर देखा तो उसमें जय कर्मकार मरा पड़ा था.

शरीर पर जख्म नहींः जांच के क्रम में मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के जख्म के निशान नहीं मिले हैं. मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा. पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. जरूरत हुई तो एफएसएल की टीम से भी पूरे कार की जांच करवाई जाएगी. फिलहाल मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस इंतजार करेगी ताकि मौत की असली वजह का खुलासा हो सके. मृतक के पास से उसका आधार कार्ड और दूसरे कागजात भी मिले हैं. उसी के आधार पर उसकी पहचान की गई और उसके परिजनों को जानकारी दी गई.

Last Updated : May 16, 2023, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.