रांची: राजधानी से सटे रातू डेली मार्केट के एक 20 साल के युवक विशाल कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
राची के रातू थाना क्षेत्र के डेली मार्केट के समीप श्याम लाल साहू के 20 साल का बेटा विशाल साहू ने बुधवार की रात करीब आठ बजे अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रातू थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट को बंद करने की मांग, 100 से अधिक कर्मचारियों ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र
पंखे से लटका मिला शव
जानकारी के अनुसार, श्याम लाल साहू का एक तेल मिल है. बुधवार को विशाल सहित परिवार के अन्य लोग दिन भर दुकान पर ही थे. शाम के समय विशाल दुकान से अपने कमरे में चला गया. रात करीब आठ बजे उसके परिवार के लोग खाना खाने के लिए आवाज दिए तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. उसके बाद परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो विशाल का शव देख उनके होस उड़ गए. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.