ETV Bharat / state

प्रतिबंधित मांस के साथ धराया युवक, स्थानीय लोगों का हंगामा

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 3:35 PM IST

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित मांस के साथ एक युवक को पकड़ा गया है. हटिया चांदनी चौक के पास लोगों ने जमकर हंगामा किया.

Youth arrested with banned meat in Ranchi
Youth arrested with banned meat in Ranchi

रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया चांदनी चौक के पास एक ऑटो से प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने ही सूचना के आधार पर ऑटो को पकड़ा, इस दौरान ऑटो पर सवार दो युवकों में से एक भागने में कामयाब हो गया जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- रांचीः प्रतिबंधित मांस के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार, स्थानीय लोगों का हंगामा

लगातार हो रही तस्करी: स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके से होकर लगातार प्रतिबंधित मांस की तस्करी हो रही थी. कई बार मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन तस्कर हाथ नहीं आ रहे थे. इसी बीच शुक्रवार को सूचना मिली की एक ऑटो से प्रतिबंधित मांस लेकर दो युवक हटिया चांदनी चौक इलाके से गुजरे हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो को घेर कर रोक लिया. तलाशी के दौरान ऑटो से प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. मांस के बरामद होते ही स्थानीय लोग भड़क गए. इसी बीच ऑटो पर सवार एक युवक मौके से फरार हो गया, हालांकि एक को भीड़ ने धर दबोचा.

भीड़ में कुछ लोग पकड़े गए युवक के साथ मारपीट करना चाहते थे. हालांकि थोड़ी देर के लिए इस बात को लेकर हंगामा भी हुआ. लेकिन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने समझदारी दिखाते हुए युवक के साथ मारपीट न कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक जलील खान रांची के अपर हटिया का रहने वाला है.

रांची में लोगों का हंगामा: प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े गए आरोपी पर कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले कर आ गई. पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों को यह भरोसा दिलाया है कि इस सड़क पर लगातार नजर रखी जाएगी. आरोपी से पूछताछ के आधार पर प्रतिबंधित मांस लाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया चांदनी चौक के पास एक ऑटो से प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने ही सूचना के आधार पर ऑटो को पकड़ा, इस दौरान ऑटो पर सवार दो युवकों में से एक भागने में कामयाब हो गया जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- रांचीः प्रतिबंधित मांस के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार, स्थानीय लोगों का हंगामा

लगातार हो रही तस्करी: स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके से होकर लगातार प्रतिबंधित मांस की तस्करी हो रही थी. कई बार मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन तस्कर हाथ नहीं आ रहे थे. इसी बीच शुक्रवार को सूचना मिली की एक ऑटो से प्रतिबंधित मांस लेकर दो युवक हटिया चांदनी चौक इलाके से गुजरे हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो को घेर कर रोक लिया. तलाशी के दौरान ऑटो से प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. मांस के बरामद होते ही स्थानीय लोग भड़क गए. इसी बीच ऑटो पर सवार एक युवक मौके से फरार हो गया, हालांकि एक को भीड़ ने धर दबोचा.

भीड़ में कुछ लोग पकड़े गए युवक के साथ मारपीट करना चाहते थे. हालांकि थोड़ी देर के लिए इस बात को लेकर हंगामा भी हुआ. लेकिन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने समझदारी दिखाते हुए युवक के साथ मारपीट न कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक जलील खान रांची के अपर हटिया का रहने वाला है.

रांची में लोगों का हंगामा: प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े गए आरोपी पर कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले कर आ गई. पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों को यह भरोसा दिलाया है कि इस सड़क पर लगातार नजर रखी जाएगी. आरोपी से पूछताछ के आधार पर प्रतिबंधित मांस लाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.