रांची: जिले के सुखदेव नगर इलाके में इंजीनियर कॉलोनी स्थित घर से एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. जिस घर से शव बरामद किया गया है, वह खाली है उस घर में कोई नहीं रहता है.
क्या है मामला
रांची के गोंदा थाने की टीम को सूचना दी गई थी कि इंजीनियर कॉलोनी स्थित एक घर से काफी दुर्गंध आ रही है. मामले की जानकारी मिलते ही गोंदा थाना प्रभारी सुमन श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और जांच करने पर घर के अंदर से एक युवक का शव बरामद किया.
यह भी पढ़ें- 7 लोगों की हत्या का आरोपी 14 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, पंजाब में छिपा था
गोंदा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें मालूम चला कि इंजीनियर कॉलोनी का यह घर सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में पड़ता है जिसके बाद सुखदेव नगर पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई. पुलिस का कहना है कि शव को देखने से लगता है कि यह काफी पुराना है. जिससे शव की पहचान में मुश्किल हो रही है. हालांकि देखने से यह लगता है कि शव किसी युवक का है.
मामले पर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामला हत्या का है या नहीं यह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा. फिलहाल दोनों थानों की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
असामाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा
जिस इलाके से शव बरामद किया गया है वहां कई घर खाली है. जिसकी वजह से अक्सर यहां अपराधिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इन स्थानों पर रात के अंधेरे में शराबी और अपराधियों की महफिल जमती है. यहां हर तरह का नशा किया जाता है. पुलिस को शक है कि किसी की हत्या कर शव को घर में छुपा दिया गया था हालांकि अभी यह जांच का विषय है. कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया था उसे इतनी बेरहमी के साथ मारा गया था कि उसका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.