रांचीः रांची से सटे बुढ़मू थाना क्षेत्र के सीदरोल के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि साथ जा रहा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत युवक की पहचान 26 वर्षीय लक्ष्मण केसरी और घायल युवक की पहचान 32 वर्षीय नालिन राज के रूप में की गई है. दोनों युवक खेलारी थाना क्षेत्र के राय के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-एक करोड़ रुपए के साथ 4 लोग गिरफ्तार, बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था कैश
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक बाइक से रांची की ओर से सीदरोल मिशन स्कूल के पास पहुंचे थे. इसी बीच बाइक असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई. हादसे में बाइक चालक लक्ष्मण केसरी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची बुढ़मू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर रिम्स भेजा. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को सीएचसी बुढ़मू में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया.