रांची: राजधानी के कांके रोड स्थित गांधीनगर हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन सेंटर के विरोध में वहां की महिलाएं सोमवार को सड़कों पर उतर आई और गांधीनगर अस्पताल में बनाये गये आइसोलेशन सेंटर को लेकर विरोध किया.
ये भी पढे़ं:- बंधु तिर्की ने CM को लिखा पत्र, सरकारी कार्यलयों को खोलने के आदेश को निरस्त करने का किया आग्रह
क्या है महिलाओं का कहना
गांधीनगर मोहल्ले में रहने वाली स्थानीय महिलाओं का कहना है कि अस्पताल गांधी नगर कॉलोनी के अंदर स्थित है. ऐसे में अगर यहां कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को इलाज के लिए लाया जाता है, तो इससे यहां संक्रमण का खतरा बढ़ेगा. जिसके खिलाफ वे धरना दे रही हैं. अगर उनकी बातें नही मानी गयीं तो वो इसका जोरदार विरोध करेंगी.