रांची: वैश्विक कोरोना महामारी के मद्देनजर 31 मार्च तक झारखंड में लॉकडाउन किया गया है. सरकार ने लोगों से अपने घरों में रहने का आग्रह किया है लेकिन इसी बीच पिठोरिया थाना क्षेत्र में अंधविश्वास बाजार गर्म हो गया. जिसके बाद महिलाओं ने अपने घर से निकल कर एक दूसरे को सिंदूर लगाना शुरु कर दिया. इसे एक चयन प्रक्रिया के हिसाब से शुरू किया गया, जो महिला किसी महिला को सिंदूर लगाती, उसके बाद उस महिला को किसी 3 महिला को सिंदूर लगाने को कहा गया ऐसे करके पूरे पिठोरिया क्षेत्र में अंधविश्वास का माहौल बन गया.
अंधविश्वास फैलाकर लगाया सिंदूर
हर तरफ महिला सड़कों में निकलकर लोगों के घर-घर घूमकर एक-दूसरे महिलाओं को सिंदूर लगाए. स्थानीय महिला ने कहा कि एक महिला दौड़ते हुए आई और माथे पर सिंदूर लगा दिया. कहने लगी कि अब 3 लोगों को आप को सिंदूर लगाना होगा अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अशुभ होगा, इस बात का मैंने विरोध किया तो वह ओझा गुनी करने की बात करने लगी. उन्होंने कहा कि हर तरफ 'पीरही' आया हुआ है. इसी डर से घर से बाहर निकले और सिंदूर लगाने लगे.
पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को भेजा
इधर, मामले की जानकारी पिठोरिया थाना को मिलने के बाद थाना प्रभारी विनोद राम ने तत्परता दिखाते हुए ग्रामीण महिलाओं को समझा-बुझाकर घर भेजने का काम किया. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी एक दूसरे के संपर्क से होता है ऐसे में जो यह सिंदूर लगाने का अंधविश्वास फैलाया गया है. यह बिल्कुल गलत है सभी लोग अपने अपने घर जाएं और एक दूसरे के संपर्क अपने परिवार के साथ ही समय बिताएं. थाना प्रभारी विनोद राम ने कहा कि 31 मार्च तक कोरोना वायरस कल लड़ाई लड़ने के लिए लोगों को घर में रहने का सुझाव दिया गया.