ETV Bharat / state

झारखंड महिला हॉकी टीम का जबरदस्त प्रदर्शन, हरियाणा में आंध्र प्रदेश को 9-0 से हराया - रांची न्यूज

हिसार हरियाणा में सोमवार से 9वीं हॉकी इंडिया सबजूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन किया गया है. हॉकी प्रतियोगिता में महिला झारखंड हॉकी टीम ने अपने पहले मैच में आंध्रप्रदेश को 9-0 से पराजित कर जीत से आगाज किया है.

महिला झारखंड हॉकी टीम को मिली जीत
author img

By

Published : May 27, 2019, 11:05 PM IST

रांचीः 9वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2019 में झारखंड की टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया है. आंध्रप्रदेश को 9-0 से पराजित कर झारखंड महिला हॉकी टीम ने जीत से आगाज किया है. बता दें कि हिसार हरियाणा में सोमवार से 9वीं हॉकी इंडिया सबजूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन किया गया है.

प्रतियोगिता में महिला झारखंड हॉकी टीम ने अपने पहले मैच में हॉकी आंध्रप्रदेश को 9-0 से पराजित कर जीत से आगाज किया. झारखंड टीम की ओर से निक्की कुल्लू ने 17वें मिनट में पहले गोल से शुरुआत करते हुए कुल 04 गोल किए. निक्की ने 40वें, 46 वें और 47वें मिनट में गोल दागे. वहीं, किरण ने 19 और 37 वें मिनट में और एलिन डुंगडुंग ने 29 और 42 वें मिनट में कुल 2-2 गोल दागते हुए टीम को विजयी बनाया. अंतिम गोल 56 वें मिनट में दीपिका सोरेंग ने की है.

ये भी पढ़ें- शौचालय नहीं होने के कारण महिला ने खाया जहर, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

झारखंड हॉकी महिला टीम

सोनामति कुमारी, दीपिका सोरेंग, दिपत्ति कुल्लू, महिमा टेटे, रजनी केरकेट्टा, रोपनी कुमारी, काजल बाड़ा, प्रमोदिनी लकड़ा, प्रीति कुल्लू , नीरू कुल्लू, अंकिता डुंगडुग, किरण बाड़ा, एली तिर्की,एडलिन बागे, निक्की कुल्लू, एलिन डुंगडुंग, निराली कुजूर, रश्मि होरो, टीम के खिलाड़ी है, वहीं, कोच-अनिता होरो और मैनेजर सुभिला मिंज है. टीम के सभी सदस्यों को हॉकी झारखंड के समस्त पदाधिकारियों की ओर शुभकामनाएं दी गई है.

रांचीः 9वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2019 में झारखंड की टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया है. आंध्रप्रदेश को 9-0 से पराजित कर झारखंड महिला हॉकी टीम ने जीत से आगाज किया है. बता दें कि हिसार हरियाणा में सोमवार से 9वीं हॉकी इंडिया सबजूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन किया गया है.

प्रतियोगिता में महिला झारखंड हॉकी टीम ने अपने पहले मैच में हॉकी आंध्रप्रदेश को 9-0 से पराजित कर जीत से आगाज किया. झारखंड टीम की ओर से निक्की कुल्लू ने 17वें मिनट में पहले गोल से शुरुआत करते हुए कुल 04 गोल किए. निक्की ने 40वें, 46 वें और 47वें मिनट में गोल दागे. वहीं, किरण ने 19 और 37 वें मिनट में और एलिन डुंगडुंग ने 29 और 42 वें मिनट में कुल 2-2 गोल दागते हुए टीम को विजयी बनाया. अंतिम गोल 56 वें मिनट में दीपिका सोरेंग ने की है.

ये भी पढ़ें- शौचालय नहीं होने के कारण महिला ने खाया जहर, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

झारखंड हॉकी महिला टीम

सोनामति कुमारी, दीपिका सोरेंग, दिपत्ति कुल्लू, महिमा टेटे, रजनी केरकेट्टा, रोपनी कुमारी, काजल बाड़ा, प्रमोदिनी लकड़ा, प्रीति कुल्लू , नीरू कुल्लू, अंकिता डुंगडुग, किरण बाड़ा, एली तिर्की,एडलिन बागे, निक्की कुल्लू, एलिन डुंगडुंग, निराली कुजूर, रश्मि होरो, टीम के खिलाड़ी है, वहीं, कोच-अनिता होरो और मैनेजर सुभिला मिंज है. टीम के सभी सदस्यों को हॉकी झारखंड के समस्त पदाधिकारियों की ओर शुभकामनाएं दी गई है.

Intro:गुमला : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 संपन्न हो गया है । और अब आदर्श आचार संहिता भी चुनाव आयोग ने समाप्त कर दिया है । 23 मई को हुए मतदान आना के बाद विजय हुए प्रत्याशियों के द्वारा अपने अपने लोकसभा क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला जा रहा है ।
लेकिन मतगणना के दूसरे दिन ही सुबह में लोहरदगा लोकसभा से विजय हुए भाजपा प्रत्याशी के दिल्ली चले जाने के कारण गुमला में भाजपाइयों ने विजय जुलूस नहीं निकाला था । लेकिन अब जब दिल्ली से नवनिर्वाचित सांसद वापस लौट गए हैं तो भाजपाइयों ने आज विजय जुलूस निकाला ।


Body:वैसे तो भाजपा की ओर से दोपहर 1:00 बजे जुलूस निकालने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लिया गया था । लेकिन नवनिर्वाचित सांसद के देर से गुमला पहुंचने के कारण शाम के करीब 7:00 बजे विजय जुलूस का शुभारंभ हुआ ।।विजय जुलूस जशपुर रोड स्थित मलानी टॉवर में भाजपा के चुनावी कार्यालय से निकला जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शहर का भ्रमण कर रहा था ।


Conclusion:इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता, नेता और महिला कार्यकर्ता जमकर डीजे की धुन में थिरकते नजर आए । वहीं पारंपरिक आदिवासी नृत्य भी किया जा रहा था । विजय जुलूस के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे पुलिसकर्मियों के साथ साथ दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गई थी जो जुलूस के दौरान उनके साथ चल रहे थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.