ETV Bharat / state

अब नक्सल इलाकों में कहर बरपाएंगी कोबरा बटालियन की महिला कमांडो - झारखंड में कोबरा

कोबरा बटालियन की महिला कमांडो अब नक्सल प्रभावित इलाकों में कहर बरपाएंगी. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कोबरा बटालियन में महिला कमांडो के प्रवेश की अनुमति दे दी है. इन महिला कमांडो को नक्सल विरोधी अभियान में शामिल किया जाएगा. इसके लिए 6 महिला बटालियन की 34 महिला कर्मियों को 3 महीने के लिए कोबरा प्री-इंडक्शन ट्रेनिंग से गुजरना होगा.

women commandos of cobra
कोबरा बटालियन की महिला कमांडो
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 5:07 PM IST

नई दिल्लीः सीआरपीएफ की 88वीं महिला बटालियन को दुनिया की पहली महिला बटालियन होने का गौरव प्राप्त है. इसके 35वें स्थापना दिवस समारोह पर एक और इतिहास रचा गया. सीआरपीएफ ने कोबरा बटालियन में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है.

women commandos of cobra
कोबरा बटालियन की महिला कमांडो

सीआरपीएफ की 6 महिला बटालियनों में से 34 महिला कमांडो को कोबरा बटालियन में शामिल किया गया है. ये सभी 3 महीने की कड़ी कोबरा प्री इंडक्शन ट्रेनिंग से गुजरेंगी. ये प्रशिक्षण फायरिंग और विशेष हथियारों, सामरिक योजना, क्षेत्र शिल्प, विस्फोटक, जंगल उत्तरजीविता कौशल में अगले स्तर के प्रशिक्षण प्रदान करके उनकी शारीरिक क्षमताओं और सामरिक कौशल को सुदृढ़ करेगा.

women commandos of cobra
शौर्य का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-केसर का दमः लाल सोना से चमकती महिलाओं की किस्मत

women commandos of cobra
रेस्क्यूऑपरेशन का प्रदर्शन

प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद इन महिला कमांडो को एलडब्ल्यूई क्षेत्र में पुरुष समकक्षों के साथ बैच में तैनात किया जाएगा. सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ एपी माहेश्वरी ने कहा कि सीआरपीएफ के पास सशक्त महिला योद्धाओं का इतिहास है, जिन्होंने न केवल भारत बल्कि विदेश में कई संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में भी देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि सशक्त महिलाएं एक सशक्त परिवार बनाती हैं जो अंततः राष्ट्र को सशक्त बनाती है.

women commandos of cobra
हिम्मत और शक्ति की प्रतीक

कमांडो बटालियन फॉल रेसोल्यूट एक्शन यानी कोबरा एक ऐसा विशेष बल है जो माओवादियों से निपटने में माहिर है. इन्हें जंगल वारियर्स के रूप में भी जाना जाता है. ये कमांडो गोरिल्ला वार से लेकर जंगल वार तक में माहिर होते हैं. इन कमांडोज को सीआरपीएफ से चुना जाता है. चुने गए कमांडो कठोर अभ्यास और जंगल युद्ध प्रशिक्षण से गुजरते हैं.

women commandos of cobra
स्थापना दिवस समारोह

कोबरा बटालियन को झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, असम और मेघालय राज्यों के नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है. हालांकि फिलहाल ये तय नहीं है कि कोबरा बटालियन की महिला कमांडो को झारखंड में तैनात किया जाएगा नहीं.

women commandos of cobra
महिला कमांडो का बैंड

नई दिल्लीः सीआरपीएफ की 88वीं महिला बटालियन को दुनिया की पहली महिला बटालियन होने का गौरव प्राप्त है. इसके 35वें स्थापना दिवस समारोह पर एक और इतिहास रचा गया. सीआरपीएफ ने कोबरा बटालियन में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है.

women commandos of cobra
कोबरा बटालियन की महिला कमांडो

सीआरपीएफ की 6 महिला बटालियनों में से 34 महिला कमांडो को कोबरा बटालियन में शामिल किया गया है. ये सभी 3 महीने की कड़ी कोबरा प्री इंडक्शन ट्रेनिंग से गुजरेंगी. ये प्रशिक्षण फायरिंग और विशेष हथियारों, सामरिक योजना, क्षेत्र शिल्प, विस्फोटक, जंगल उत्तरजीविता कौशल में अगले स्तर के प्रशिक्षण प्रदान करके उनकी शारीरिक क्षमताओं और सामरिक कौशल को सुदृढ़ करेगा.

women commandos of cobra
शौर्य का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-केसर का दमः लाल सोना से चमकती महिलाओं की किस्मत

women commandos of cobra
रेस्क्यूऑपरेशन का प्रदर्शन

प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद इन महिला कमांडो को एलडब्ल्यूई क्षेत्र में पुरुष समकक्षों के साथ बैच में तैनात किया जाएगा. सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ एपी माहेश्वरी ने कहा कि सीआरपीएफ के पास सशक्त महिला योद्धाओं का इतिहास है, जिन्होंने न केवल भारत बल्कि विदेश में कई संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में भी देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि सशक्त महिलाएं एक सशक्त परिवार बनाती हैं जो अंततः राष्ट्र को सशक्त बनाती है.

women commandos of cobra
हिम्मत और शक्ति की प्रतीक

कमांडो बटालियन फॉल रेसोल्यूट एक्शन यानी कोबरा एक ऐसा विशेष बल है जो माओवादियों से निपटने में माहिर है. इन्हें जंगल वारियर्स के रूप में भी जाना जाता है. ये कमांडो गोरिल्ला वार से लेकर जंगल वार तक में माहिर होते हैं. इन कमांडोज को सीआरपीएफ से चुना जाता है. चुने गए कमांडो कठोर अभ्यास और जंगल युद्ध प्रशिक्षण से गुजरते हैं.

women commandos of cobra
स्थापना दिवस समारोह

कोबरा बटालियन को झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, असम और मेघालय राज्यों के नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है. हालांकि फिलहाल ये तय नहीं है कि कोबरा बटालियन की महिला कमांडो को झारखंड में तैनात किया जाएगा नहीं.

women commandos of cobra
महिला कमांडो का बैंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.