रांची: रिम्स में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है. रांची के बड़गाईं की रहने वाली 61 वर्षीय महिला ने बुधवार को दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला नेफ्रॉन डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस कराने पहुंची थी. इसी डायलिसिस सेंटर में चौथी संक्रमित महिला भी डायलिसिस कराने पहुंच चुकी है.
इसी आधार पर मृतक महिला का कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया था जो अभी तक नहीं आया है. इसीलिए महिला का शव रांची के मुर्दाघर में तब तक रखा जाएगा जब जब तक महिला का कोविड 19 का रिपोर्ट नहीं आ जाता. उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा. अभी शव को मॉर्गेज हाउस में रखा गया है. महिला किडनी की मरीज थी और नेफ्रॉन क्लीनिक में इसका डायलिसिस होता था. इसी क्लीनिक में डायलिसिस कराने वाली हिन्दपीढ़ी की महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. इसके बाद ही इस क्लीनिक के सभी डॉक्टरों और यहां डायलिसिस कराने वाले सभी मरीजों को रिम्स में आइसोलेशन में रखा गया है. इन्हीं में से एक यह महिला थी.
बता दें कि राज्य में कोरोना संदिग्धों की यह तीसरी मौत है. इससे पहले रिम्स में एक मरीज की मौत हो चुकी है जबकि एक मरीज की मौत हजारीबाग में हुई है. हालांकि रिम्स में जिस मरीज की जान गयी थी उसकी रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी थी.
RIMS में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत, नेफ्रॉन में कराती थी डायलिसिस - रांची के रिम्स में कोरोना संदिग्ध की मौत
रांची के रिम्स में कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई. बड़गाईं की रहने वाली 61 वर्षीय महिला नेफ्रॉन डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस कराने पहुंची थी. महिला का कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया था जो अभी तक नहीं आया है. इसीलिए महिला का शव रांची के मुर्दाघर में तब तक रखा जाएगा जब जब तक महिला का कोविड 19 का रिपोर्ट नहीं आ जाता.
रांची: रिम्स में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है. रांची के बड़गाईं की रहने वाली 61 वर्षीय महिला ने बुधवार को दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला नेफ्रॉन डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस कराने पहुंची थी. इसी डायलिसिस सेंटर में चौथी संक्रमित महिला भी डायलिसिस कराने पहुंच चुकी है.
इसी आधार पर मृतक महिला का कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया था जो अभी तक नहीं आया है. इसीलिए महिला का शव रांची के मुर्दाघर में तब तक रखा जाएगा जब जब तक महिला का कोविड 19 का रिपोर्ट नहीं आ जाता. उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा. अभी शव को मॉर्गेज हाउस में रखा गया है. महिला किडनी की मरीज थी और नेफ्रॉन क्लीनिक में इसका डायलिसिस होता था. इसी क्लीनिक में डायलिसिस कराने वाली हिन्दपीढ़ी की महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. इसके बाद ही इस क्लीनिक के सभी डॉक्टरों और यहां डायलिसिस कराने वाले सभी मरीजों को रिम्स में आइसोलेशन में रखा गया है. इन्हीं में से एक यह महिला थी.
बता दें कि राज्य में कोरोना संदिग्धों की यह तीसरी मौत है. इससे पहले रिम्स में एक मरीज की मौत हो चुकी है जबकि एक मरीज की मौत हजारीबाग में हुई है. हालांकि रिम्स में जिस मरीज की जान गयी थी उसकी रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी थी.