ETV Bharat / state

रिम्स में स्वास्थ्य मंत्री के पैरों पर गिर इंसाफ मांगने लगी महिला, बन्ना गुप्ता ने गिरिडीह एसपी को दिए निर्देश

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 2:31 PM IST

रिम्स अस्पताल में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पैर पर अचानक एक महिला गिर पड़ी. महिला स्वास्थ्य मंत्री से न्याय की गुहार लगा रही थी. इससे कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई.

रिम्स में स्वास्थ्य मंत्री के पैरों पर गिर इंसाफ मांगने लगी महिला, बन्ना गुप्ता ने गिरिडीह एसपी को दिए निर्देश
woman-seeks-justice-to-health-minister-in-rims

रांची: रिम्स अस्पताल में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पैर पर अचानक एक महिला गिर पड़ी. महिला स्वास्थ्य मंत्री से न्याय की गुहार लगा रही थी. इससे कुछ देर के लिए वहां अजीबोगरीब स्थिति बन गई. इधर महिला की समस्या को स्वास्थ्य मंत्री ने सुना और उसके पति की हत्या मामले में गिरिडीह एसपी से अपडेट मांगा. स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-रांची में विमान सेवा पर घने कोहरे का असर, आज पांच फ्लाइट रीशेड्यूल

बता दें कि गिरिडीह के हीरोडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला किसी काम से रिम्स अस्पताल पहुंची थी. यहां उसकी नजर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर पड़ी तो वह उनके करीब पहुंच गई और मंत्री को देखते ही महिला उनके पैर पर गिर गई और अपने पति की हत्या के मामले में न्याय की गुहार लगाने लगी. महिला की पीड़ा को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने तुरंत ही गिरिडीह एसपी को फोन लगाया पूरे मामले की जानकारी लेते हुए एक घंटे में अपडेट मांगा.

देखें पूरी खबर


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से न्याय की गुहार लगा रही महिला ने बताया कि 6 माह पूर्व ही उसके पति की हत्या उसके बगल में रहने वाले पंकज नाम के व्यक्ति ने कर दी थी, जिसको लेकर महिला ने हीरोडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. महिला ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि जब भी वह मामले की जानकारी लेने थाने पहुंचती है तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और उसे धमकी देकर थाने से भगा दिया जाता है. फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री ने महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए गिरिडीह एसपी को निर्देश दिए हैं. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए हैं.

रांची: रिम्स अस्पताल में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पैर पर अचानक एक महिला गिर पड़ी. महिला स्वास्थ्य मंत्री से न्याय की गुहार लगा रही थी. इससे कुछ देर के लिए वहां अजीबोगरीब स्थिति बन गई. इधर महिला की समस्या को स्वास्थ्य मंत्री ने सुना और उसके पति की हत्या मामले में गिरिडीह एसपी से अपडेट मांगा. स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-रांची में विमान सेवा पर घने कोहरे का असर, आज पांच फ्लाइट रीशेड्यूल

बता दें कि गिरिडीह के हीरोडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला किसी काम से रिम्स अस्पताल पहुंची थी. यहां उसकी नजर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर पड़ी तो वह उनके करीब पहुंच गई और मंत्री को देखते ही महिला उनके पैर पर गिर गई और अपने पति की हत्या के मामले में न्याय की गुहार लगाने लगी. महिला की पीड़ा को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने तुरंत ही गिरिडीह एसपी को फोन लगाया पूरे मामले की जानकारी लेते हुए एक घंटे में अपडेट मांगा.

देखें पूरी खबर


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से न्याय की गुहार लगा रही महिला ने बताया कि 6 माह पूर्व ही उसके पति की हत्या उसके बगल में रहने वाले पंकज नाम के व्यक्ति ने कर दी थी, जिसको लेकर महिला ने हीरोडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. महिला ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि जब भी वह मामले की जानकारी लेने थाने पहुंचती है तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और उसे धमकी देकर थाने से भगा दिया जाता है. फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री ने महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए गिरिडीह एसपी को निर्देश दिए हैं. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.