रांची: भारतीय रेलवे हमेशा इस बात का प्रचार करती है कि कोई भी यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश ना करे इससे हादसे की आशंका बनी रहती है और लोगों की जान भी जा सकती है, लेकिन इसके बाद भी लोग गलती करने से बाज नहीं आते हैं. इसी का नतीजा उन्हें अपने जान देकर चुकाना पड़ता है. रांची रेलवे स्टेशन पर बुधवार को कुछ ऐसा ही हुआ जहां हादसे में एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतका की पहचान अंजुम आरा के रूप में हुई है. वह ट्रेन से उतर रही थी इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चेपट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की मौत के बाद स्टेशन पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा.
ये भी पढ़ें: चलते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना पड़ा महंगा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत
जानकारी के अनुसार, अंजुम आरा अपने बेटे का विशाखापत्तनम में एडमिशन कराकर वापस लौट रही थी. उसके साथ उसका पति अहमद अंसारी भी था. दोनों को लातेहार जाना था, लेकिन दोनों गलती से पटना जाने वाली जनशताब्दी में बैठ गए. लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला की ट्रेन लातेहार नहीं जाएगी और वे गलत ट्रेन में बैठ गए हैं. वे तुरंत उसमें से उतरने की कोशिश करने लगे. हालांकि तब तक ट्रेन चल चुकी थी.
जैसे ही ट्रेन चलने लगी महिला का पति अहमद उतर गया. नहीं अंजुम आरा घबरा गई और चलती ट्रेन से ही उतरे के दौरान उसका पैर फिसल गया और वे ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद स्टेशन पर हंगामा मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही आरपीएफ ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.