रांची: राजधानी रांची के तुपुदाना में एक निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल के गिरने से एक महिला की मौत हो गई. महिला बाउंड्रीवाल के पास ही खड़ी थी, तभी दीवार गिर गई और महिला उसमें दब गई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक महिला का नाम कलावती देवी है और वह अपर हटिया पिथियाटोली की रहने वाली थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे.
ये भी पढ़ें: Dhanbad Glider Crash Updates: ग्लाइडर क्रैश की जांच शुरू, हैदराबाद से पहुंची टीम
ग्रामीणों का आरोप है कि महिला की हत्या की गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, हालांकि हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस को शव अपने कब्जे में नहीं लेने दिया. स्थानीय लोगों की मांग थी कि सबसे पहले निर्माणाधीन मकान के मालिक पर पुलिस कार्रवाई करें कार्रवाई के बाद ही शव उठाने दिया जाएगा. काफी समझाने के बाद आखिरकार भीड़ ने पुलिस को शव सौंपा जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया.
निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करती थी महिला: जानकारी के अनुसार बसारगढ़ा रोड नंबर तीन में उमा शंकर सिंह अपना दो मंजिला इमारत बनवा रहे थे. मकान के उपरी हिस्से की बाउंड्री भी की गई थी. उस मकान में कलावती भी मजदूरी का काम करती थी. शनिवार को काम बंद था. कलावती शनिवार की शाम उसी मकान के पास से गुजर रही थी, इसी दौरान दो मंजिला की चहारदिवारी वहां से गुजर रही कलावती से सिर पर गिर गयी. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.